सिख समाज अब गुरुद्वारों का सौंदर्यीकरण नहीं करेंगे, देशभर में हॉस्पिटल बनाएंगे,नाम मात्र की फीस में होगा इलाज
इन्दौर।सिख समाज गुरुद्वारों और शिक्षण संस्थानों के बाद अब पूरे देश में चिकित्सा सेवा बेहतर बनाने की दिशा में काम करेगा,यह निर्णय समाज ने
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आई परेशानियों को देखते हुए लिया है कि अब वे गुरुद्वारों के सौंदर्यीकरण के बजाय देशभर में हॉस्पिटल बनवाएंगे, जहां कम शुल्क में लोगांे का इलाज किया जाएगा। इंदौर में बेटमा साहिब, संत नगर में मानव सेवा ट्रस्ट या फिर इमली साहिब गुरुद्वारे के पीछे की जमीन पर अस्पताल बनाने की योजना है। फिलहाल भंवरकुआं पर 13 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है। जहां सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही है।
सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिहार के अध्यक्ष सूरज सिंह नलवा बताते हैं कि जब लोग पलायन कर रहे थे तब श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार साहिब की तरफ से आदेश हुआ था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कि जाएं। इसके बाद पूरे देश में लंगर जैसी जरूरी सेवाएं शुरू की गई थीं। दूसरी लहर में लोग स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए हजूर साहब के जत्थेदार साहिब की तरफ से आदेश हुआ है कि गुरुघर में जितना भी सोना आता है। उस सोने को अब गुरुद्वारे के सौंदर्यीकरण में नहीं लगाते हुए उससे बेहतर हॉस्पिटल बनाए जाएं।
सिख समाज पूरे देश में कोविड केयर सेंटर्स बना रहा है-श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बताया कि गुरु ने हमें सेवा करना ही सिखाया है, उन्हीं के पथ पर आलमगीर गुरुद्वारा लुधियाना, तख्त श्री दमदमा साहिब गुरुद्वारा बठिंडा सहित अन्य कई गुरुद्वारों में कोविड हॉस्पिटल बनाकर सेवा कि जा रही है।
श्री पटना साहिब में बन रहा हॉस्पिटल, महज 250 रुपए में एमआरआइ हो सकेगी-सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिहार के स्टेट मीडिया प्रभारी परमीत सिंह बग्गा ने बताया कि तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब द्वारा हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। जो सभी के लिए खुला रहेगा। न्यूनतम शुल्क में टेस्ट होंगे। मात्र 250 रु. में एमआरआई होगा।
इंदौर में भी हॉस्पिटल बनाने की तैयारी-गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह भाटिया बताते हैं कि इंदौर में भी जल्द ही डायलिसिस सेंटर और हॉस्पिटल बनाने जा रहे हैं। गुरुद्वारे और एजुकेशन सेंटर बहुत बन गए। अब हम जिस चीज कि कमी महसूस कर रहे हैं उसे दूर करेंगे।
प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य, सभी के लिए खुले रहेंगे अस्पताल-गुरुद्वारे के सौंदर्यीकरण में खर्च होने वाले पैसे को रोक कर अब हॉस्पिटल निमार्ण और अन्य वेल्फेयर के काम में लगाया जा रहा है। हर जगह हॉस्पिटल तैयार किए जाएंगे। पटना साहिब में हॉस्पिटल निमार्ण की तैयारी शुरू हो गई है। यह कहा गया है कि अब ज्यादा से ज्यादा पैसा स्वास्थ्य और एजुकेशन में खर्च किया जाएगा। पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य की रहेगी। सिर्फ सिख ही नहीं सभी धर्म, भाषा, संप्रदाय के लोगों तक कम शुल्क में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।
- सूरज सिंह नलवा, अध्यक्ष, सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, बिहार