जहरीली शराब बनाने वाले भाजपा समर्थित सरपंच का 1 दिन का रिमांड मिला,
उज्जैन।जहरीली शराब की फैक्टरी संचालित करने वाले भाजपा समर्थित सरपंच नरेंद्र कुमावत निवासी बांसखेड़ी का कोर्ट से एक दिन का रिमांड मिला है। भैरवगढ़ पुलिस उसे जेल से कोर्ट की अनुमति के बाद पूछताछ के लिए लेकर आई। 60 लीटर स्प्रिट भी आरोपी के बताए ठिकाने से जब्त हुई। बांसखेड़ी गांव में 16 अप्रैल को भैरवगढ़ पुलिस ने सामुदायिक भवन में जहरीली शराब की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया था। 16 लाख रुपए कीमत की स्प्रिट भी जब्त हुई थी। सरपंच को रासुका में जेल भेजने से पूछताछ नहीं हो पाई थी इसलिए भैरवगढ़ पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर रिमांड मांगा।
भैरवगढ़ थाना प्रभारी सतनामसिंह रविवार को आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लेकर आए जिससे पूछताछ की जा रही है। उसने स्प्रिट बेचने वाले से लेकर दो सप्लायरों के नाम बताए हैं जिनकी धरपकड़ में पुलिस टीम रवाना कर दी गई। सीएसपी एआर नैगी ने बताया आरोपी ने रिमांड के दौरान सहयोगियों के नाम बताए हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घर से महंगी शराब के लेबल और सील भी जब्त, खुद ही शराब तैयार कर खुद ही तारीख और सील लगा देता था सरपंच नरेंद्र
सरपंच कुमावत सामुदायिक भवन पर कब्जा कर उससे लगे मकान में शराब फैक्टरी संचालित कर रहा था। पांच सालों से वह एक भाजपा नेता की शह के चलते यह सब अवैध कारोबार कर रहा था। इसी कारण नरेंद्र ने सामुदायिक भवन पर कब्जा कर रखा था।
इस बार जब रविवार को पुलिस उसे एक दिन के रिमांड पर लेकर आई तो पूछताछ करने पर उसने बताया कि जिस मकान को तोड़ा उसमें और भी स्प्रिट और लेबल रखी है। भैरवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची व तलाशी लेने पर 60 लीटर स्प्रिट और जब्त हुई। प्लेन व अंग्रेजी शराब के लेबल और सील भी जब्त हुई है।
आरोपी नरेंद्र अपनी फैक्टरी में जो जहरीली शराब तैयार करता था उस पर खुद ही तारीख की सील तो लगाता ही था लेकिन मनचाहा ब्रांड का लेबल भी उस पर चिपकाकर लोगों को बेच देता था। मेकडावल्स समेत कई ब्रांड के लेबल भी जब्त किए गए है। सीएसपी नैगी ने बताया कि आरोपी का रिमांड बढ़ाने के लिए भी कोर्ट में सोमवार को फिर अर्जी लगाई जाएगी।