डीआरडीओ, 2-डीजी दवा बनाने के लिए अन्य लैब को लाइसेंस देगा
ग्वालियर।रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) कोरोना की दवा 2-डीजी (डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) की मांग को देखते हुए इसे बनाने वाली लैब की संख्या बढ़ाएगा। डीआरडीओ दिल्ली में पदस्थ एक वैज्ञानिक ने बताया कि दवा उत्पादन के लिए अन्य प्रयोग शालाओं से प्रस्ताव मंगाए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जो एक-दो दिन में हो जाएगा।
अनुबंध होने के बाद डीआरडीओ इस दवा के प्रॉसेस का पेटेंट कराने वाली अपनी संस्था डीआरडीई के वैज्ञानिक को अनुबंधित लैब में प्रशिक्षण देने के लिए भेजेगा। फिलहाल डीआरडीओ ने अभी इस दवा के निर्माण का अधिकार हैदराबाद की डाॅ रेड्डीज लैब को दिया है। डाॅ रेड्डीज लैब इस दवा का उत्पादन पूर्व से ही कैंसर एवं ट्यूमर में रेडियो प्रोटेक्टर के रूप में इस्तेमाल के लिए कर रही है। डीआरडीओ के परीक्षण में इसे कोरोना मरीजों पर भी प्रभावी पाए जाने के बाद ही रेड्डीज लैब को इसके अतिरिक्त उत्पादन के अधिकार दिए गए हैं।