अब मध्यप्रदेश में महिला अधिकारी के थप्पड की गूंज,का वीडियो हुआ बायरल
भोपाल,। एक के बाद एक अधिकारियों की दबंगई सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश की एक महिला अधिकारी का पराक्रम सही वैसे ही वायरल हुआ, है, जैसे पहले पश्चिमी त्रिपुरा जिले के डीएम और हाल ही में सूरजपुर(छत्तीसगढ़) के डीएम का हुआ। इनके खिलाफ तो कार्रवाई हुई। अब जहां मध्य प्रदेश शाजापुर की अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय पर भी कार्रवाई की मांग होने लगी है। बता दें कि एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला अधिकारी कई पुलिसवालों के साथ एक दुकान के बाहर खड़ी दिख रही हैं।वीडियो में पुलिस वाले कोरोना लॉकडाउन के दौरान दुकानों को बंद करा रहे हैं। इसी दौरान अधिकारी लड़के को थप्पड़ जड़ देती है। अधिकारी के इस रवैये से नाराज जनता द्वारा वीडियो को वायरल किया जा रहा है और इन पर एक्शन की मांग उठ रही है।
वहीं, यह वीडियो सरकार के बड़े मंत्रियों तक भी पहुंचा है। इस मामले पर कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार बोले,वीडियों बाला मामला मेरे संज्ञान में आया है। एडीएम का यह व्यवहार ठीक नहीं है। जरूरत पड़ी तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के शाजापुर की अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय का थप्पड़ मारने का यह वीडियो दो दिन पहले का है। जब उनका गुस्सा कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने वाले एक लड़के पर निकला था। यह एक जूते की दुकान थी, जिसे प्रशासन ने सील कर दिया था। वीडियो में महिला अधिकारी के साथ कई पुलिसवाले भी हैं।