मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर चार फीसदी से भी नीचे,


भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अब ढलान पर है। कोरोना को लेकर हर दिन आने वाले आंकड़े राहत देने वाले हैं। अच्छी बात यह है कि संक्रमण दर चार फीसद से नीचे आ गई है। प्रदेश के विभिन्न् जिलों में मिलाकर 60 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 27 जिलों में एक भी मरीज की मौत रविवार को इस बीमारी से नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में कोरोना के 2936 मरीज मिले। शनिवार को 78,910 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 3.86 फीसद रही। अप्रैल में यह दर 25 फीसद पर पहुंच गई थी।
कुल सैंपल में हर दिन रैपिड किट से करीब 44 हजार सैंपल की जांच की जा रही है, इनमें लगभग डेढ़ फीसद पॉजिटिव आ रहे हैं। आरटीपीसीआर में संक्रमण दर इससे पांच गुना ज्यादा है। रविवार को 6989 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार कम होते हुए 53,653 पर आ गई है। 10 अप्रैल को प्रदेश में 1,11,366 मरीज मिले थे। उसके बाद से मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है। इस तरह 45 दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या 58 हजार कम हो गई है। यानी औसतन रोज एक हजार से ज्यादा मरीज कम हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button