नगर निगम में घर बैठे ले रहे सफाई कर्मचारी वेतन, जांच शुरू
ग्वालियर.। नगर निगम सहित विभिन्न् राजनैतिक पार्टियों में नेतागिरी करने वाले सफाई कर्मचारियों के रिश्तेदार नगर निगम में सफाई कर्मचारी के रूप में पदस्थ हैं। लेकिन यह कभी भी काम करने के लिए नहीं आते हैं। इनके हिस्से का काम दूसरे कर्मचारियों को करना पड़ता है। इस मामले की शिकायत कलेक्टर कौशलंेद्र विक्रम सिंह को की गई। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए निगम को भेज दी। उपायुक्त स्वास्थ्य विभाग ने 19 मई को इस मामले की जानकारी सभी डब्ल्यूएचओं से मांगी है कि कौन-कौन ड्यूटी पर आता है कौन नहीं।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों में अधिकांश नेताओं ने अपने भाई, बेटे, बहन आदि को नौकरी पर रखा हुआ है। लेकिन यह लोग कभी भी काम करने के लिए नहीं जाते हैं। जबकि क्षेत्रीय कार्यालयांे पर इनकी हाजिरी भरती रहती है। इसके चलते इन्हें बिना काम किए वेतन मिलता है। शिकायत मिलने के बाद ऐसे लोगों की जांच प्रांरभ की गई है।