भांजी ने मामा शिवराज से पिता के लिए मांगा एंटी फंगल इंजेक्शन, सोनू सूद ने दिया आश्वासन
ग्वालियर.।ग्वालियर की एक बेटी ने मामा यानि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से कोरोना के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में आए अपने पिता की जान बचाने के लिए लिपोसोमल एमफोटेरेसिन बी-50 बीळ इंजेक्शन दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर अपील की। मुख्यमंत्री से की गई अपील का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के माध्यम से की गई अपील शिवराज सिंह चैहान तक पहुंची है या नहीं, यह तो पता नहीं चला है। लेकिन यह गुहार सिने स्टार सोनू सूद के पास जरूर पहुंच गई। सोनू सूद ने वीडियो काल के माध्यम से बेटी को आश्वासन दिया कि वे इंजेक्शनों का इंतजाम कराते है।
वीडियो में इस तरह अपील की 19 वर्षीय बेटी ने वीडियो के माध्यम से 19 वर्षीय रेनू ने बताया कि उसके पिता राजकुमार शर्मा को पहले कोरोना हुआ और अब ब्लैक् फंगस का संक्रमण है। मुख्यमंत्री से अपील में रेनू ने कहा कि आप तो मामा हो, अपनी भांजी की बात सुन लो। कहीं से भी इंजेक्शन का इंतजाम करा दो। नहीं तो मेरे पापा की जान खतरे पड़ जाएगी। वीडियो में वह बहुत रो रही है। ट्वीट पर यह वीडियो सीएम शिवराज, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादितय सिंधिया व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह को टैग किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने रेनू से बात की है। कहा है कि डीएम से इंजेक्शन के लिए बोला है। रात को कलेक्टर ने 1 डोज लाकर दिया है। वादा किया है कि बुधवार सुबह तक और डोज भी मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि शहर के डी.डी. नगर निवासी राजकुमार शर्मा ट्रैक्टर की एजेंसी चलाते हैं। 27 अप्रैल को वह कोरोना की चपेट में आए थे। किसी तरह कोरोना से ठीक हुए तो उसके बाद ब्लैक फंगस का संक्रमण हो गया। 15 मई को उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फंगस तेजी से फैल रहा था। डॉक्टर ने करीब 100 इंजेक्शन के इंतजाम करने के लिए कहा था। राजकुमार की बड़ी बेटी रेनू ने अपने मामा के साथ मिलकर किसी तरह सिर्फ 20 इंजेक्शन का इंतजाम कर लिया। लेकिन अभी भी 80 इंजेक्शन की जरूरत है। बचे हुए इंजेक्शनों के लिए रेनू ने डीएम, ड्रग कंट्रोलर, एसडीएम आदि के पास भी चक्कर लगाए। लेकिन इंतजाम नहीं हो पाया।
तीन सर्जरी हो चुकी है – राजकुमार शर्मा की निजी अस्पताल में तीन सर्जरी हो चुकी है। इनमें एक आंख व मुंह का जबड़ा भी शामिल हैं। डॉक्टरों का कहना है कि यदि इंजेक्शन नहीं मिलते तो परेशानी हो जाएगी। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर एक डोज लेकर अस्पताल पहुंचे।
सोनू सूद ने दिया भरोसा- सिने स्टार सोनू सूद ने रेनू से वीडियो कॉल कर भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही बचे हुए इंजेक्शनों का इंतजाम कराएंगे।फिल्म स्टार द्वारा रेनू को दिए आश्वासन से राजकुमार शर्मा को इंजेक्शन की उपलब्धता की उम्मीद बढ गई है।सोनू सूद के इस व्यवहार की शहर में भूरी-भूरी प्रशंसा होरही है।