देश
स्वामी रामदेव की मुश्किलें बढी,आइएमए ने दिया ,मानहानि का नोटिस,माफी मांगें, नहीं तो ठोकेंगे 1000 करोड़ का दावा
हरिद्वार.। योगगुरु स्वामी रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच जारी विवाद थमता नजर नहीं दिख रहा है. डॉक्टरों के खिलाफ विवादित बयान देने को लेकर अब आइएमए। की उत्तराखंड शाखा ने पतंजलि योगपीठ के प्रमुख योगगुरू स्वामी रामदेव को मानहानि का नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव अपने बयान के लिए 15 दिनों के भीतर माफी मांगें, नहीं तो आइएमए। उनके खिलाफ 1000 करोड़ रुपए का दावा ठोकेगा. डॉक्टरों के संगठन ने मांग की है कि रामदेव को इस बयान के खिलाफ लिखित में माफी मांगनी होगी, अन्यथा कानूनी रूप से ये दावा ठोका जाएगा.