दिव्यांग युवक ने माता के मंदिर में तोड़फोड़ की, थाने में भी किया हंगामा
ग्वालियर।कोटेश्वर रोड पर स्थित न्यू फोर्ट कालोनी में स्थित काली माता के मंदिर में गुरुवार की सुबह एक दिव्यांग युवक ने हंगामा कर दिया। युवक मंदिर में तोड़फोड़ करने लगा। आसपास के लोग मंदिर पर जमा हो गए। क्षेत्र के लोगों ने युवक को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था। मंदिर में युवक द्वारा तोड़फोड़ करने की सूचना स्थानीय रहबासियों द्वारा पर पुलिस को दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को किसी तरह से पकड़कर काबू में लिया और थाने ले आई। घरवालों का कहना है कि पिछले चार दिन से युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
न्यू फोर्टव्यू कालोनी में काली माता का मंदिर है। गुरूवार की सुबह एक युवक मंदिर में घुस गया। युवक ने पहले मंदिर में हंगामा किया। उसके बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी। मंदिर के आसपास रहने वाले लोग मंदिर में जमा हो गए। क्षेत्र के लोगों ने युवक को समझाने का प्रयास किया। युवक लोगों से अभद्रता करने लगा। क्षेत्रीय नागरिकों की समझ में आ गया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
पुलिस से भी उलझा, थाने में हंगामाः -युवक को कंट्रोल करने में नाकाम होने पर क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना बहोड़ापुर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक पुलिस से भी उलझने लगा। किसी तरह से युवक को काबू कर पुलिस उसे थाने ले आई। युवक ने थाने में भी हंगामा करना शुरू कर दिया। युवक के घरवाले भी थाने पहुंच गए। घरवालों ने बताया कि तीन-चार दिन से युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसकी झाड़-फूंक करवा रहे हैं। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए मानसिक आरोग्यशाला भेज दिया।