मोबाइल पर गेम खेलने से रोकने पर किशोर घर से 25 हजार रुपये लेकर गायब
ग्वालियर.।जनकगंज थानान्र्तगत दानाओली से कपड़ा कारोबारी राजू गुप्ता का 16 साल का किशोर दो दिन से गायब है। घरवालों ने बुधवार की रात को किशोर के गायब होने की सूचना जनकगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किशोर को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि एक दिन पहले ही किशोर को उसके घर वालों ने मोबाइल पर गेम खेलने पर डांटा था। घर से 25 हजार रुपये भी गायब हैं। पुलिस किशोर की तलाश कर रही है।
दानाओली में निवास करने वाले राहुल गुप्ता ने जनकगंज थाना पुलिस को बुधवार की शाम को सूचना दी कि उनका 16 साल का भतीजा मंगलवार से गायब है। पहले किशोर को अपने स्तर पर तलाश किया। किशोर का पता लगाने के लिए नाते-रिश्तेदारों से संपर्क किया, उसके दोस्तों से पूछा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि लॉकडाउन मे किशोर मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। घरवालों की कोई बात नहीं सुनता था। माता-पिता ने किशोर की फटकार लगा दी। उसके बाद से किशोर गायब है। घरवालों ने पुलिस के बताया कि घर में रखे 25 हजार रुपये भी गायब हैं। सवाल उठता है कि लॉकडाउन के कारण परिवहन सेवा ठप्प पड़ी है। इसके बाद किशोर कहां चला गया? पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करने के बाद किशोर की तलाश शुरू कर दी है।