देश

कोरोना से हुई परिजन की मौत तो इस योजना में मिलेंगे 2 लाख रुपए,


नईदिल्ली।कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में जमकर तबाही मचाई है। इस महामारी में कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया है। घर से बाहर निकलकर रोजी-रोटी कमाने वाले लोग इसकी चपेट में ज्यादा आए हैं। इन लोगों की मौत से कई परिवार अब आर्थिक संकट से भी जूझ रहे हैं। इन लोगों को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख का क्लेम मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि उस व्यक्ति ने साल 2020-21 में यह पॉलिसी खरीदी हो। नामांकित व्यक्ति, इस मामले में, दावे के लिए आवेदन कर सकता है।
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2015 में शुरू की गई थी। यह एक साल की जीवन बीमा योजना है, जो किसी भी कारण से मृत्यु के लिए कवरेज प्रदान करती है। यह योजना 18 से 50 साल तक के लोगों के लिए है। इसके साथ ही आपके पास बचत खाता होना जरूरी है और आपको अपने बैंक को ऑटो डेबिट की अनुमति भी देनी पड़ती है।
सिर्फ 330 रुपये में 2 लाख का प्रीमियम-इस योजना में हर साल 330 रुपये का प्रीमियम लेकर आप अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। यह पॉलिसी हर साल रिन्यू होती है और इसमें 2 लाख रुपये का लाइफ कवर मिलता है। जनसुरक्षा के आधिकारिक पोर्टल के अनुसार, यह योजना एल.आइ.सी.और दूसरे भारतीय निजी जीवन बीमा कंपनियों के माध्यम से चलाई जा रही है।
किसको नहीं मिलेगा फायदा-
यदि आपने च्डश्रश्रठल् योजना के तहत बीमा कराया था, लेकिन आपका बैंक खाता बंद हो चुका है या फिर उसमें प्रीमियम का पैसा काटने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप इस योजना के पात्र नहीं हैं। आपको क्लेम का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं, मृतक की उम्र 55 साल से अधिक होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता है। वहीं एक व्यक्ति केवल एक बैंक खाते से एक बीमा कंपनी के साथ च्डश्रश्रठल् में शामिल हो सकता है।
कैसे क्लेम करें बीमा की राशि-बीमा की राशि क्लेम करने के लिए नॉमिनी या उत्तराधिकारी बैंक जाकर संबंधित बैंक शाका से संपर्क करें। अब बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म एंड डिस्चार्ज रसीद लें। इसके बाद क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र और कैंसिल चेक के फोटोग्राफ जमा करें। आपका दावा सही पाए जाने पर पैसे आपको मिल जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button