1 जून से बदल जाएंगे ये 5 नियम, डिटेल जानकर पहलेसे हो जाइए सतर्क
नई दिल्ली,। 1 जून से कुछ नए बदलाव होने वाले हैं। इनमें बैंकिंग, एल.पी.जी. सिलेण्डर से लेकर कई दूसरे काम का तरीका बदलेगा। मसलन बैंक ऑफ बड़ौदा , केनरा बैंक या सिंडिकेट बैंक के ग्राहक हैं तो 1 जून से आपको बैंकिंग में अहम बदलाव देखने को मिलेगा। यही नहीं कुछ बैंकों के आइएफएससी कोड में भी बदलाव होगा।
1-बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक-बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो 1 जून से बैंक चेक पेमेंट के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। दरअसल बैंक पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन सर्विस को शुरू कर रहा है। इससे चैक फ्राॅड कम हो जाएंगे। अगर कोई ग्राहक 2 लाख या उससे ज्यादा रुपये का चेक जारी करता है तो ग्राहक को डिटेल बैंक से साझा करनी होंगी। उसके बाद बैंक उसके बारे में क्रास चेक करेगा। चैक फ्राॅड सामने आने पर बैंक तुरंत पेमेंट होल्ड कर देगा।
2-एल.पी.जी.सिलेण्डर-1 जून से एल.पी.जी. सिलेंडर के दाम बदल सकते हैं। तेल कंपनी 1 तारीख और 15 तारीख को एल.पी.जी. रेट की समीक्षा करती हैं। फिलहाल, दिल्ली में 14.2 किग्रा एलपीजी सिलिंडर की कीमत 809 रुपये है। 14.2 किग्रा वाले सिलिंडर के साथ-साथ, 19 किग्रा एलपीजी सिलिंडर के दाम में भी बदलाव हो सकता है।
3-यूपी में बनेंगे डीएल-कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश में आर.टी.ओ. में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं। अब कई जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का प्रोसेस 31 मई से फिर शुरू होने जा रहा है। हालांकि लर्निंग लाइसेंस 30 जून तक नहीं बनेंगे। 30 जून तक बुक अप्वाइंटमेंट स्लाट कैंसिल कर दिए गए हैं।
4- आइ.टी.आर.की नई वेबसाइट
इनकम टैक्स विभाग 7 जून से आइ.टी.आर. की नई वेबसाइट लॉन्च करेगा। 1 से 6 जून तक मौजूदा वेबसाइट का आइ.टी.आर.संबंधी काम नहीं होगा। पुरानी वेबसाइट पर जाना है। डिपार्टमेंट के मुताबिक 1 से 6 जून तक ई-फाइलिंग सर्विस काम नहीं करेगी।
5-गोल्ड ज्वैलरी हाॅल मार्किग-अब 1 जून से लागू नहीं होगी। ज्वेलर्स की मांग पर इसे 15 जून तक टाल दिया गया है। सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स बीआइएस के डायरेक्टर जनरल प्रमोद तिवारी करेंगे। ये कमेटीगोल्ड ज्वैलरी हाॅल मार्किग नियमों को लागू करने में दिक्कतों का हल निकालेगी। इसके बाद इसे 15 जून से देश भर में लागू कराएगी।