शादी में भीड जुटाने पर काटा चालान, बारातियों ने की पत्थरबाजी में जवान घायल
छत्तीसगढ़। नारायणपुर जिले के ग्राम दुग्गाबेंगाल में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम दिनेश कुमार नाग उड़नदस्ता दल लेकर पहुंचे और आयोजक मुकेश सलाम को 5000 रुपये के जुर्माने का चालान थमा दिया। प्रशासनिक कार्रवाई से नाराज वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नारेबाजी और पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में पुलिस के एक जवान को चोट आई है। पुलिस ने आरोपितों पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिला प्रशासन द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम की अनुमति कोरोना गाइडलाइन पालन करने की शर्त पर दी जा रही है। गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एसडीएम दिनेश कुमार नाग और उड़नदस्ता दल को दी गई है। दुग्गाबेंगाल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में बुधवार रात कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। यह सूचना मिलने पर एसडीएम नाग मौके पर पहुंचे। उनके साथ डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, नायब तहसीलदार ख्याति नेताम, थानाप्रभारी नवरंग के अलावा उड़नदस्ता दल के सदस्य व पुलिस विभाग का अमला मौजूद था।
टीम ने पहले आयोजक मुकेश सलाम को समझाया फिर 5000 रुपये का चालान थमा दिया। इससे वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित लोग नाराज हो गए और पहले नारेबाजी की फिर पत्थरबाजी करने लगे। पत्थरबाजी से पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखकर अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता ली गई। भीड़ को नियंत्रित करने के बाद में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित फूल सिंह उईके, रामदेर उसेंडी, महेश दुग्गा निवासी दुग्गाबेंगाल गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। वहां से तीना को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस अन्य आरोपितों का पता लगा रही है।