क्राइम

दो एएसआई की गोली मार हत्या करने गैंगस्टर,डबरा से गिरफतार


पंजाब।जगरांव की नई अनाज मंडी में दो एएसआई की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पंजाब पुलिस के आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओकू) ने दो गैंगस्टरों को काबू कर लिया है। बलजिंदर सिंह उर्फ बब्बी पुत्र गुरनाम सिंह वासी माहला खुर्द मोगा और दर्शन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सहौली को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी जगरांव चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि ओकू की तरफ से दोनों को काबू किया गया है। जबकि बाकी दो गैंगस्टर की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। 
15 मई को नई अनाज मंडी में सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई भगवान सिंह और दलविंदर सिंह की गैंगस्टर ने गोली मार हत्या कर दी थी। पुलिस ने गैंगस्टर जयपाल भुल्लर, बलजिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह और दर्शन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह चारों आरोपी फरार चल रहे थे।
इनकी तलाश में पंजाब पुलिस की सभी टीमें मिलकर काम कर रही थी। शनिवार को पंजाब पुलिस की आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओकू) ने गैंगस्टर बलजिंदर सिंह और दर्शन को धर दबोचा है। यह दोनों ही मध्य प्रदेश में छुपकर बैठे थे।
अब तक हो चुकी है आठ गिरफ्तारियां -दो एएसआई की मौत के घाट उतारने के मामले में अभी तक पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इन गैंगस्टर का सहयोग देने वाले छह आरोपियों को 20 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसमें गैंगस्टर दर्शन सिंह की पत्नी सतपाल कौर उर्फ नोनी, नानक चंद उर्फ नानक, गगनदीप सिंह उर्फ नन्ना, गुरप्रीत सिंह उर्फ लक्की और रमनदीप कौर उर्फ रमन शामिल हैं। इन सभी से पुलिस ने भारी मात्रा में असलाह भी बरामद किया था।
अदालत में पेश करके पहले इनका पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था। पुलिस गैंगस्टर दर्शन सिंह की पत्नी सतपाल कौर की निशानदेही पर अफीम बरामद कर चुकी है। 28 मई को जगरांव पुलिस गैंगस्टर जयपाल सिंह भुल्लर के भाई अमृतपाल सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आ चुकी है। अमृतपाल सिंह केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button