आईपीएल2021का बाकी बचा सत्र19 सितंबर से10 अक्टूबर के बीच हो सकती है ,संभावित तारीख
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने शनिवार को विशेष आमसभा में आइपीएल के बचे हुए 31 मैचों को सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने की मंजूरी दे दी। इसके अलावा बीसीसीआइ इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप पर अंतिम फैसला लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) से एक महीने का अतिरिक्त समय मांगेगा। वहीं, एक सूत्र ने आइपीएल के 2021 के बाकी बचे सत्र की संभावित तारीखों की भी पुष्टि कर दी है।
50 मिनट तक चली बीसीसीआइ की ऑनलाइन एसजीएम में सदस्यों ने दोनों एजेंडों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। मीडिया ने 20 मई को ही बता दिया था कि आइपीएल के बचे हुए मैच दुबई में हो सकते हैं। बीसीसीआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन के साथ बुधवार को प्रस्तावित बैठक के बाद तारीखों की घोषणा की जाएगी।
वहीं, बोर्ड के एक और सदस्य ने कहा कि आइपीएल 19 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होने की संभावना है। सभी सदस्य चाहते हैं कि टी-20 विश्व कप अक्टूबर के आखिर में भारत में हो, लेकिन अभी उस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता। बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह आइसीसी से एक जुलाई तक का समय मांगेंगे, जिसके बाद एक और आमसभा बुलाई जाएगी, जिसमें फैसला लिया जाएगा कि टी-20 विश्व कप भारत में होगा या नहीं।
इस समय देश में स्वास्थ्य हालात ऐसे नहीं है कि हम अंतिम फैसला ले सकें। वहीं जय शाह की तरफ से जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सत्र के बाकी मैच यूएई में कराए जाएं, क्योंकि सितंबर-अक्टूबर में भारत में मानसून का मौसम होता है। उन्होंने कोरोना की जगह मानसून को आइपीएल के यूएई में कराने का संकेत दिया है। हालांकि सबको पता है कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों और फ्रेंचाइजियों के कुछ खिलाडियों के पॉजिटिव आने के कारण ही इस लीग को बीच में रोक दिया गया था।