यूएई में आयोजित होगा आइपीएल 2021,- जय शाह
नई दिल्ली,। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के शेष मैचों के आयोजन के निर्णय के पीछे कोरोना की जगह मानसून का हवाला दिया। बीसीसीआइ ने शनिवार को यूएई में आइपीएल के बचे हुए मैचों को पूरा करने की योजना की घोषणा की और कहा कि भारत में मानसून के मौसम (सितंबर-अक्टूबर) को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा, देखिए हमने यूएई में आइपीएल कराने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि भारत में मानसून के कारण सितंबर में मैच कराना संभव नहीं होगा ,हम बारिश की मौसम के कारण ही आइपीएल को यूएई में ले जा रहे हैं, क्योंकि मानसून के समय हम यहां आइपीएल का आयोजन नहीं कर सकते हैं। हम सितंबर में मुंबई या अहमदाबाद या किसी अन्य स्थान पर मानसून के समय आइपीएल कैसे आयोजित कर सकते हैं? … इसका कोई मतलब नहीं है।
बीसीसीआइ सचिव ने आगे टी 20 विश्व कप के बारे में बात की, जो अक्टूबर में भारत में होने वाला है। उन्होंने कहा कि बोर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला करेगा। उन्होंने कहा, जहां तक टी 20 विश्व कप का सवाल है, हम आइसीसी से समय मांगेंगे और बाद में फैसला करेंगे। अभी तक हम सुरक्षित क्षेत्र में टूर्नामेंट आयोजित कराने की कोशिश में हैं और हम देखेंगे कि आगामी दिनों में स्थिति कैसी रहती है। अभी के लिए मैं केवल यही कह सकता हूं कि आइसीसी से समय मांगा जाएगा और उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों और फ्रेंचाइजियों के कुछ खिलाडियों और स्पोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव पाए जाने के कारण ही इस लीग को बीच में रोक दिया गया था।