फिल्मों में कर चुके हैं दमदार काम, राजनीति में भी मनवा चुके हैं लोहा
नई दिल्ली,। फिल्म अभिनेता परेश रावल का आज जन्मदिन है, उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है फिर चाहे वह हेरा फेरी में बाबूराव गणपतराव आप्टे की भूमिका हो या वेलकम में डॉक्टर घुंघरू हो परेश रावल ने कई फिल्मों में सशक्त अभिनय किया है और दर्शकों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है 30 मई को वे 66 वर्ष के हो जाएंगे परेश रावल फिल्मों के अलावा राजनीति में भी काफी सक्रिय हैस परेश रावल पिछले 30 वर्षों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं
परेश रावल फिल्म निर्माता, अभिनेता, कॉमेडियन और सांसद भी रह चुके हैं वह 2014 से लेकर 2019 तक अहमदाबाद से सांसद थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीता था, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बड़े समर्थक माने जाते हैं, उन्होंने कई मजेदार फिल्मों में काम किया है इनमें गोलमाल फन अनलिमिटेड यह फिल्म लोगों की काफी पसंदीदा फिल्म है, इसमें परेश रावल ने सोमनाथ की भूमिका निभाई है जो कि एक दिव्यांग होता है,इसमें क्यों आगे पीछे डोलते हो नामक लोकप्रिय गाना भी उनपर फिल्माया गया था, इसमें उनकी पत्नी की भूमिका सुष्मिता मुखर्जी ने निभाई है।
भागम भाग फिल्म में भी परेश रावल ने अहम भूमिका निभाई है, फिल्म में उन्होंने चंपक उर्फ चंपू चतुर्वेदी की भूमिका निभाई है इसके अलावा वह भूल भुलैया में भी नजर आए थे। यह एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, फिल्म में उन्होंने बटु शंकर उपाध्याय की भूमिका निभाई थीस फिल्म हेरा फेरी में भी वह नजर आए थेस यह फिल्म आज भी काफी पसंद की जाती है।
परेश रावल ने कई फिल्मों में काम किया है-परेश रावल फिल्म निर्माता अभिनेता कॉमेडियन और सांसद भी रह चुके है ह 2014 से लेकर 2019 तक अहमदाबाद से सांसद थे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीता थास वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बड़े समर्थक माने जाते हैं।