बेटी का निकाह करा मोटी रकम ऐंठकर करा देती है तीन तलाक
मेरठ।माॅ का नाम आते ही हर एक का दिल श्रृद्धा भाव से झुक जाता है,लेकिन जो मामला फिलहाल रोशनी में आया है उसके मुताबिक एक बेटी ने अपनी माॅ के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर मामला कायम कराने की गुजारिश की है कि उसकी माॅ बडी उम्र के शौहर से निकाह कराकर उससे तलाक कराने के नाम पर एक अच्छी खासी रकम ऐंठने का काम कर रही हैजो बेटी को नागबार गुजर रहा है।यह बात बेटी ने प्रेम विवाह के बाद विवाहिता ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसकी मां अधेड़ से निकाह के बाद तीन तलाक के झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर ठगी करती है। महिला अभी तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। तीसरे निकाह से पहले विवाहिता ने प्रेम विवाह कर लिया और जान का खतरा जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आमिर गार्डन निवासी शबनूर के मुताबिक उसकी मां रशीदा ने उसका निकाह कुछ वर्ष पहले सरफराज निवासी फतेहउल्लापुर से कराया था। तीन तलाक के मुकदमे का डर दिखाकर रशीदा ने उनसे पचास हजार रुपये ऐंठ लिए। उसके बाद उनका तलाक करा दिया।
दोबारा सुखी जीवन यापन करने का लालच देकर महिला ने शबनूर का दूसरा निकाह इमरान निवासी रिहान गार्डन से करा दिया। कुछ दिनों बाद इसी तरह से रिहान से भी रुपये ठगने के बाद तलाक करा दिया। उसने विरोध किया तो उसे प्रताड़ित किया गया। इसी बीच विवाहिता ने अपने प्रेमी सलाउद्दीन के साथ निकाह कर लिया। इसे सुनकर रशीदा तमतमा गई। आरोप है कि उसने नवदंपती पर हमला करा दिया, हालांकि दोनों बच गए। रविवार को थाने पहुंचकर शबनूर ने अपनी मां की हरकतों की जानकारी पुलिस को दी।
सीओ कोतवाली अरविंद चैरसिया का कहना है कि विवाहिता ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में शामिल सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोप साबित होने पर रशीदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दंपती को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।