म.प्र.में सैक्स वर्कर को कोरोना टीका लगाने के लिए जारी पत्र से सरकार की फजीहत
भोपाल।म.प्र. में कोरोना टीका लगाने के लिए लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा जारी पत्र में सैक्स वर्कर को टीका लगाने की खबर से सरकार की फजीहत हो गई।और आनन- फानन में विभाग द्वारा नया आदेश जारी किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिये एक पत्र क्र.टीकाकरण/752 दिनाॅक 30/05/2021,बिषय कोबिड-19,महामारी रोकथाम हेतु संभावित उच्च जोखिम समूह टीकाकरण के संबंध में सदंर्भित मंत्री समूह की प्रथम बैठक दिनाॅक 27/05/2021 में लिए गए निर्णयानुसार पत्र जारी किया गया था।
उक्त पत्र मो.सुलेमान अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग म.प्र. के द्वारा के हस्ताक्षरों से जारी हुआ था। बाद में जाॅच से मालुम हुआ कि टाइपिंग एरर के कारण पत्र में सैलून वर्कर के स्थान पर सैक्स वर्कर टाइप हो गया था।
सरकार की फजीहत होते देख आनन- फानन में एक नया पत्र जारी किया गया जिसमें सैक्स वर्कर के स्थान पर सैलून वर्कर टाइप किया गया तब जाकर मामला थमा