उत्तर प्रदेश खबरें

शोहदों से तंग आकर नाबालिग सगी बहनों ने मालगाड़ी से कटकर दी जान


इटावा,। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर सोमवार की रात जनपद के गांव निवासी दो सगी बहनों ने आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि दोनों बहनें शोहदों से परेशान थीं और उनसे त्रस्त होकर उन्होंने फर्रुखाबाद रेलवे क्रासिंग के समीप मालगाड़ी से कटकर जान दे दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार रात गांव से करीब 25 किमी की दूरी तय करके दोनों बहनें रेलवे ट्रैक पर आईं थीं।
यह था पूरा मामला- जनपद के ही एक गांव निवासी घर में दोनों बहनें रहती थीं। एक कक्षा 11 और दूसरी कक्षा नौ की छात्रा थी। सोमवार को उनकी चचेरी बहन की विदाई होने के बाद पूरा परिवार सोने के लिए कमरे में चला गया। देर शाम करीब आठ बजे दोनों किशोरियां गांव से निकल गईं और खुदकुशी कर ली। सोमवार की रात्रि मालगाड़ी लोको पायलट ने मामले की जानकारी जीआरपी को दी थी। उसके बाद जीआरपी पुलिस द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। हुलिया और उम्र के आधार पर पुलिस ने गांव पहुंचकर बेटियों की तलाश में जुटे उनके पिता को सूचित किया तब मंगलवार को वे स्वजन के साथ जीआरपी थाना पहुंचे। वहां से पोस्टमार्टम हाउस जाकर उन्होंने क्रमशः 11 और नौ वर्षीय बेटियों की शिनाख्त की।
फोन से शोहदे करते थे परेशान-दिवंगत किशोरियों के स्वजन का कहना है दोनों बेटियों को पड़ोस स्थित गांव के दो युवक फोन पर आए दिन परेशान किया करते थे। इसकी जानकारी होने पर उन युवकों के स्वजन से शिकायत की तो वे और ज्यादा परेशान करने लगे। इसके चलते बेटियों ने खुदकुशी कर ली।
इनका ये है कहना-बीती रात मालगाड़ी की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई थी। उनके स्वजन ने उनकी पहचान सगी बहनों के रूप में की है। आधार कार्ड व अन्य प्रमाणपत्रों के आधार पर दोनों के शव उनके पिता को सौंप दिए गए हैं। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। जिस थाने का मामला है वहीं से कार्रवाई होगी।

  • सुभाष तोमर, कार्यवाहक थाना प्रभारी जीआरपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button