युवक ने पुलिस को किया फोन, बेगूसराय के थानेदार ने पहुंचते ही करा दी शादी
बरौनी (बेगूसराय)।बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस ने ऐसा काम किया, जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। जिले के तेघड़ा थाने के थानेदार को एक युवक ने फोन कर बताया कि उसका अपहरण हो सकता है। इसकी सूचना मिलते ही थानेदार खुद युवक की बताई जगह पर पहुंच गए। उन्होंने पूरा मामला समझने के बाद युवक को और उसके परिवार को थाने में बुलाया। थाने में पुलिस वालों की मौजूदगी में युवक की शादी करा दी गई।
प्रेमिका के साथ शादी में हो रही थी परेशानी-मिली जानकारी के अनुसार तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा निवासी शिवम कुमार विगत दो वर्षों से एफसीआइ थाना क्षेत्र के बीहट खेमकरण टोला निवासी प्रिया कुमारी से प्यार करता था। युवती के पिता जीवित नहीं रहने के कारण दोनों के बीच शादी होने में परेशानी हो रही थी। दोनों के परिवार वाले भी शादी कराने के लिए राजी थे। परंतु, किसी न किसी वजह से शादी में व्यवधान आ रहा था।
थानेदार को वाट्सएप पर भेजी थी अपनी तस्वीर -सोमवार को जब युवक सिमरिया पहुंचा तो पुनः शादी की योजना बनाई गई। युवक को शक हुआ कि शायद उसकी शादी अपहरण कर करा दी जाएगी। तब उसने अपनी तस्वीर तेघड़ा थाना के वाट्सएप नंबर पर भेजी और बताया कि जबरन उसकी शादी होने वाली है। तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर और दोनों के परिवार को तेघड़ा थाना पर आने को कहा। दोनों का परिवार तेघड़ा थाना पहुंचते ही दोनों परिवार की सलाह से प्रेमी युगल की शादी करा दी गई। तेघड़ा पुलिस के इस नेक कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है।