धोखेबाजों ने जमीन का एग्रीमेंट कर 2.3 करोड़ रुपए ठगे,अब दे रहे है,धमकी
किसानों ने ,दो जगह किया एक जमीन का सौदा
ग्वालियर।मालनपुर की एक कंपनी के अफसर को कुछ लोगों ने जमीन का सौदा कर 2.3 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। न जमीन मिली न ही रुपए वापस दे रहे हैं। घटना वर्ष 2019 से अभी तक के बीच महाराजपुरा की है। जब किसानों ने रजिस्ट्री नहीं की तो अफसर ने जानकारी जुटाई। पता लगा कि इसी जमीन का किसान किसी और से भी एग्रीमेंट कर चुके हैं। तत्काल मामले में शिकायत महाराजपुरा थाना में की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है।
दीनदयाल नगर ग्वालियर निवासी हरिओम तोमर मालनपुर स्थित एक निजी कंपनी में ऑफिसर हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने महाराजपुरा के गिर्द परगना में 2.517 हैक्टेयर जमीन खरीदने के लिए पत्नी ममता तोमर के नाम से एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट किसान जगत सिंह, सुगंध सिंह, रामहंस सिंह, गोपाल सिंह, रामहेत, महेन्द्र सिंह, रामनरेश, पूरन सिंह, सोबरन सिंह गुर्जर से किया था। यह पूरा एग्रीमेंट दलाल राकेश की मध्यस्ता में हुआ था। वर्ष 2019 में अनुबंध के दौरान हरिओम सिंह तोमर ने 2 करोड़ 30 लाख रुपए किसानों को दिए थे। कुछ महीनों बाद रजिस्ट्री कराने के लिए कहा था। पर इसके बाद जब भी उन्होंने रजिस्ट्री के लिए कहा तो किसान टालमटोल करते रहे। बीच में कोविड पीरीएड होने के नाम पर समय निकाल दिया। इसके बाद जब ठगी का अहसास हुआ तो पीड़ित दंपती ने अपने रुपए वापस मांगे। जिस पर आरोपी उसे धमकाने लगे। इस पर मामले की शिकायत महाराजपुरा थाना में की। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
उसी जमीन का किसी और से भी किया एग्रीमेंट-इसी बीच ममता तथा हरिओम को पता चला कि जिस जमीन का उनसे अनुबंध है उसी जमीन का अनुबंध जगत, सुगंध सिंह व उनके साथियों ने किसी राजवीर व उनके अन्य साझेदारों से कर लिया है। इसका विरोध किया तो आरोपियों ने धमकाया। रुपए वापस मांगे तो देने से मना कर दिया। इतना ही नहीं राकेश गुर्जर ने यह पूरी डील कराने के लिए हरिओम से 1 लाख रुपए दलाली के लिए थे, लेकिन अब वह भी धमका रहा है। ठगों ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।