लखनऊ के डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट सड़क पर भिड़े
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और सिटी मजिस्ट्रेट शशि भूषण राय के बीच जमकर हाथापाई हुई है। जानकारी के मुताबिक इमामबाड़ा के पास वैक्सीनेशन हो रहा था। जिसका निरीक्षण करने डीएम अभिषेक प्रकाश पहुंचे थे। वहां सिटी मजिस्ट्रेट शशि भूषण राय भी मौजूद थे। यहीं पर राजधानी के दोनों आला अफसरों के बीच विवाद हो गया। बताया तो यह भी जा रहा है कि दोनों अधिकारियों को बीच हाथापाई, गाली-गलौज और जूते निकालने की भी नौबत आ गई थी। जिसके बाद वहां मौजूद अफसरों ने बीच बचाव किया। वहीं घटना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट शशि भूषण राय छुट्टी पर चले गए हैं।
जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश इमामबाड़ा में लगाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने गए थे, वहां की व्यवस्था में कुछ ऐसा लगा कि जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अपना आपा खो गए और उन्हें गुस्सा आ गया और डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को जमकर खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। सिटी मजिस्ट्रेट शशि भूषण राय भी डीएम अभिषेक प्रकाश से भिड़ गए और उनकी बातों का जवाब देने लगे। जिसके बाद मामला गाली गलौच तक पहुंच गया। वहां दोनों अधिकारियों में हालात इतने बिगड़े कि हाथापाई तक की नौबत आ गई, कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश की। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ने शासन को जिलाधिकारी के खिलाफ एक लिखित शिकायत भी भेजने की बात कही है और वे लम्बी छुट्टी पर चले गए है।
कौन हैं लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश?
बता दें डीएम अभिषेक प्रकाश 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनके पास लखनऊ डीएम के अलावा एलडीए वीसी का भी चार्ज है, वह बिहार के रहने वाले हैं और काफी समय से लखनऊ के जिलाधिकारी पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह डीएम हमीरपुर, स्पेशल सेक्रेटरी होम डिपार्टमेंट, मेरठ में एमडी वेस्टर्न इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट, डायरेक्टर नेडा, स्पेशल सेक्रेटरी यूपी मेडिकल, हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर डिपार्टमेंट, डीएम अलीगढ़, डीएम बरेली, डीएम लखीमपुर खीरी, स्पेशल सेक्रेटरी फाइनेंस रह चुके हैं।https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-2199719939480352&output=html&h=300&slotname=5350862041&adk=183959400&adf=1335407171&pi=t.ma~as.5350862041&w=360&lmt=1622726036&rafmt=1&armr=1&psa=1&format=360×300&url=https%3A%2F%2Fsarthaqnews.com%2F%25E0%25A4%25A1%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%258F%25E0%25A4%25AE-%25E0%25A4%2594%25E0%25A4%25B0-%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2580-%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%259F-%25E0%25A4%25AD%2F&flash=0&fwr=1&rs=1&rh=50&rw=320&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&dt=1622728354698&bpp=32&bdt=5834&idt=610&shv=r20210525&cbv=%2Fr20190131&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3De7ed6fa6f1623e26-22309c521fc900e8%3AT%3D1622521132%3ART%3D1622521132%3AS%3DALNI_MZqN3pQWqbzN_vMg5V9h_p3qi7yMw&prev_fmts=0x0%2C360x300&nras=1&correlator=2985035937904&frm=20&pv=1&ga_vid=1163760961.1622521133&ga_sid=1622728355&ga_hid=11257176&ga_fc=0&u_tz=330&u_his=1&u_java=0&u_h=780&u_w=360&u_ah=780&u_aw=360&u_cd=32&u_nplug=0&u_nmime=0&adx=0&ady=1374&biw=360&bih=603&scr_x=0&scr_y=0&eid=31060474&oid=3&pvsid=3539750931748145&pem=865&eae=0&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C360%2C0%2C360%2C603%2C360%2C603&vis=1&rsz=%7C%7CoeEbr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=29&ifi=2&uci=a!2&btvi=2&xpc=BSvbV2Pxh0&p=https%3A//sarthaqnews.com&dtd=760