प्रयागराज में चार डाक्टरों ने युवती संग किया सामूहिक दुष्कर्म
मीरजापुर,। जनपद निवासी एक युवती ने प्रयागराज के चार चिकित्सकों पर इलाज के दौरान उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से करने गई तो प्रयागराज पुलिस वहां पहुुंची, लेकिन उसने शिकायत पत्र को फाड़ दिया और कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। यही नहीं, पीड़ित और उसके परिवार के विरुद्ध ही झूठे मुकदमें दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया।
जनपद में एक क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहन के पेट में काफी दिनों से दर्द हो रहा था। उसे प्रयागराज के डाक्टरों को दिखाया तो जांच कराने को बोला। जांच कराने पर रिपोर्ट दिखाने गए तो बताया कि उसकी आंत में दिक्कत है। उसका आपरेशन करना पड़ेगा। इसके लिए उसको भर्ती कराना होगा। आरोप है कि 29 मई मंगलवार को युवती का आपरेशन करने के लिए चिकित्सकों ने चिकित्सालय में बुलाया था।
जब वह अपनी बहन को लेकर वहां गया तो चिकित्सक उसे अंदर लेकर गए। कुछ घंटे बाद बाहर निकली तो अचेत होकर गिर पड़ी। होश में आने पर कुछ बोल नहीं पा रही थी। कुछ लिखने का इशारा करते हुए कागज पेन मांगा। उसे कागज पेन दिया तो उसने लिखकर बताया कि चिकित्सक उसे अंदर इलाज के लिए ले गए थे, लेकिन उसका इलाज नहीं किया। बल्कि उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इससे उसकी हालत खराब हुई है। यह सुन उसका भाई आग बबूला हो गया। इस मामले में अब जिले में शिकायत की जा रही है।
वहीं वारदात की बाबत अब प्रशासनिक स्तर पर भी शिकायत को देखते हुए कार्रवाई की उम्मीद जगी है। दरअसल वारदात स्थल प्रयागराज का एक बड़ा मेडिकल संस्थान होने की वजह से जहां प्रयागराज पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर मीरजापुर की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म जैसी वारदात का मामला सामने आने के बाद अब सामाजिक संस्था और प्रशासन के स्तर पर भी लोग इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की मांग करने लगे हैं। पीडित के अनुसार चिकित्सकों की धौंस के आगे प्रयागराज पुलिस से निराश होकर उनको लौटना पड़ा है।