अवैध संबंध,और पैसों का लेन-देन बना ,चैकीदार की हत्या का कारण
मुरैना। डेढ़ महीने पहले जनपद पंचायतों के क्वार्टर में मृत मिले चैकीदार जादोसिंह त्यागी की मौत की गुत्थी कोतवाली पुलिस ने सुलझा ली है। अवैध संबंध और लाखों रुपये की उधारी के विवाद में जनपद चैकीदार की हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार भी कर लिया है।
गौरतलब है कि 18 अप्रैल को मुरैना जनपद के 58 वर्षीय चैकीदार जादोसिंह त्यागी निवासी चैनापुरा धौलपुर का खून से लथपथ शव, एसपी बंगले से सटकर बने सरकारी क्वार्टर में मिला था।चैकीदार के सिर व शरीर पर कई घाव थे। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या माना और तफ्तीश शुरू कर दी। मृतक चैकीदार जादोसिंह के कमरे में मिले महिला के बालों, मोबाइल की कॉल डिटेल और जनपद परिसर के एक क्वार्टर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से शक ही सुई हरफूल का पुरा गांव निवासी 35 साल की ममता कुशवाह और उसके पति अशोक कुशवाह उम्र 40 वर्ष पर टिक गई। सीएसपी आरएस रघुवंशी व कोतवाली टीआइ अतुल सिंह ने गुरुवार को मीडिया में बताया कि पुलिस की पूछताछ में अशोक कुशवाह टूट गया और उसने पत्नी के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल कर ली।
चाय की दुकान चलाने वाले अशोक कुशवाह ने बताया कि उसकी पत्नी ममता के चैकीदार जादोसिंह से अवैध संबंध थे। 18 अप्रैल की दोपहर 2-3 बजे वह ममता की तलाश में जादोसिंह के क्वार्टर पर गया तो जादोसिंह उसकी पत्नी से जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। इसी बात पर डंडा उठाकर जादोसिंह के सिर पर मार दिया। इसके बाद ममता ने चाकू से जादोसिंह पर पांच से छह वार किए। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है, कि मृतक चैकीदार, ममता कुशवाह से संबंधों के चलते उसे व उसके पति को रुपये उधार देता था। दोनों ने कामकाज के लिए लाखों रुपये उधार ले लिए थे। 7 मई को मृतक चैकीदार की नातिन की शादी थी। शादी के लिए चैकीदार को रुपयों की जरूरत थी, इसीलिए वह ममता और अशोक कुशवाह पर रुपये लौटाने का दवाब बना रहा था। रुपये लौटाने नहीं पड़ें, इसलिए ममता व उसके पति ने चैकीदार की हत्या कर दी।
पीटने के बाद मरहमपट्टी की, फिर चाकू से गोद दिया-पति अशोक कुशवाह ने जादोसिंह के सिर में लाठी मारी, जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा और सिर से खून निकलने लगा। यह देख ममता का मन पसीज गया और उसने अपने पति अशोक को रोक दिया। चैकीदार के सिर से बह रहे खून को रोकने के लिए ममता ने घाव पर चूना लगाया। उसके बाद भी चैकीदार अपने रुपये व पुलिस में शिकायत की धमकी देने लगा, तो ममता ने चाकू उठाकर जादोसिंह के सिर व दिल के पास 5-6 वार किए, जिससे जादोसिंह ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सिर में लगे चूने के निशान मिटाए।
पुलिस को संदेह, इस हत्या में और भी शामिलः- कोतवाली टीआइ अतुल सिंह ने बताया कि ममता कुशवाह शातिर दिमाग है, जो बार-बार अपने बयान बदल रही है। उक्त महिला के चैकीदार जादोसिंह के अलावा कई और लोगों से संबंध हैं। मृतक चैकीदार, ब्याज पर रुपये देने का काम करता था। टीआइ सिंह ने बताया कि महिला हर बार नई कहानी सुना रही है, जिससे लग रहा है वह अन्य दोषियों को बचाना चाहती है। कमला से पुलिस ने वह छुरी भी जव्त कर ली है, जिससे उसने चैकीदार पर हमला किया था।