एसडीएम पर महिला फूड इंस्पेक्टर प्रियंका अग्रवाल ने अश्लील मैसेज भेजने के लगाए आराेप,
देवास:- खातेगांव की फूड इंस्पेक्टर प्रियंका अग्रवाल ने एसडीएम संताेष तिवारी पर अश्लील मैसेज भेजने सहित अन्य कई गंभीर आराेप लगाए हैं। गुरुवार को इस संबंध में उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि एसडीएम अश्लील मैसेज करते हैं। इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से भी की।
कलेक्टर ने हटाया
इसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम तिवारी का तबादला देवास कर उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर त्रिलाेचनसिंह गाैड़ काे खातेगांव का नया एसडीएम बनाया। कलेक्टर चंद्रमाैली शुक्ला ने आदेश जारी कर दिए हैं। अक्टूबर 2019 से खातेगांव एसडीएम का पद संभाल रहे संताेष तिवारी पर गुरुवार काे फूड इंस्पेक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने कई गंभीर आराेप लगते हैं।
अग्रवाल ने आराेप लगाया, एसडीएम पिछले पांच-छह दिन से साेशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे। साथ ही रात 11 व 12 बजे मेरे रूम पर आने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। एसडीएम कहते कि मैं आपके रूम पर आ रहा हूं, इससे मैं काफी डर गई थी। रविवार काे मैं व मेरा स्टाॅफ रविवार काे ऑफिस में बैठे थे, तभी एसडीएम आए थे। यहां से जाने के बाद उन्हाेंने मुझे काॅल करके बाेला ऑफिस आओ।
जब मैं उनके पास गई ताे उन्हाेंने मुझे बहुत ही गंदे तरीके से टच किया, जाे कैमरे की रिकाॅर्डिंग में है। साेमवार रात 11 बजे मैसेज किया कि मैं आपके रूम पर आ रहा हूं ताे मैं काफी डर गई और मैंने अपने पति काे काॅल किया। वे इंदाैर से निकले और रात 3 बजे मेरे पास आए। मंगलवार सुबह हमने एसडीएम से बात की। इसके बाद देवास गए और कलेक्टर से मामले की शिकायत की। कलेक्टर को सबूत उपलब्ध करा दिए हैं। लेकिन एसडीएम ने सीसीटीवी का टाटा डिलीट करा दिया है।
सभी आराेप निराधार हैं, दूसरों पर भी लगा चुकीं आरोप
खातेगांव एसडीएम संताेष तिवारी ने बताया सभी आरोप निराधार हैं, मैं कुछ दिनों पहले तक तो इन्हें जानता भी नहीं था। मेरे कार्यालय के अलावा और भी दूसरे विभागों में महिला कर्मचारी काम करती हैं। यदि मेरा किसी के प्रति व्यवहार गलत होता तो कभी न कभी तो ये बातें बाहर आती। जिस महिला अधिकारी ने मेरे ऊपर ये आरोप लगाएं हैं लगभग उनकी उम्र के तो मेरे बच्चे हैं। जानकारी मिली कि वे इससे पहले जहां पदस्थ थीं, वहां पर भी किसी अधिकारी के ऊपर उन्होंने ऐसे ही झूठे आरोप लगाए थे। पिछले दिनों एक जांच में कुछ गड़बड़ियां मिली थी। यह शुद्ध रूप से ब्लैकमेलिंग का मामला है।
प्रियंका अग्रवाल का कहना है कि एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है। कल दोनो पक्षों के बयान लिए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।