देश
फिर से रफ्तार भरने को तैयार रेलवे, 70 फीसद निरस्त ट्रेनों को चलाने की हुई तैयारी,
नई दिल्ली,। कोरोना के कम होते नए मामलों के बीच एक बार फिर भारतीय रेलवे रफ्तार भरने को तैयार है। रेलवे बोर्ड की पहल पर कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें फिर से शुरू की जा रही हैं। ये ट्रेनें अभी पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे में 18 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें निरस्त हैं, इन्हें फिर से 15 जून से चलाया जाएगा। ये सभी स्पेशल ट्रेनें दिल्ली व मुंबई रूट चलाई जाएंगी। हालांकि, अभी निरस्त पैसेंजर और डेमू ट्रेनों के संचालन पर कोई विचार नहीं किया गया है। दिल्ली व मुंबई रूट पर चलेंगी और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें।पूर्वी मध्य रेलवे ने 24 विशेष यात्री ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू कीं