104 वर्ष के पूर्व मंत्री नन्ना जी को लगा कोरोना टीका
: शिवपुरी।देशभर में चल रहे कोरोना टीकाकरण के बीच 5 जून शनिवार को मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर की गहोई धर्मशाला में 104 वर्ष के वृद्ध और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री आदरणीय लक्ष्मी नारायण नन्ना जी ने टीका लगवाया. बताया जा रहा है कि टीकाकरण के बीच देशभर में टीका लगवाने वह अबतक के सबसे उम्ररदराज पूर्व मंत्री और ग्वालियर संभाग में टीका लगवाने वाले वह अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है। सिविल अस्पताल व आयुष्मान भारत योजना से जुड़े प्राइवेट अस्पतालों में तो टीकाकरण हो ही रहा है, अब सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से भी शिविर लगाए जा रहे हैं। देशभर की कई सामाजिक संस्थाएं जहां शिविर लगा चुके हैं, इन शिविरों में भी लोगों की भीड़ वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर की गहोई धर्मशाला में भी नन्ना जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गहोई समाज ने टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. जिसमें मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी ने 104 साल की उम्र में टीका लगवाया. पूर्व मंत्री आदरणीयलक्ष्मीनारायण नन्ना जी सबसे वरिष्ठ एवं देश की पहली विधानसभा 1952 के सदस्य रहे हैं. कुल 5 बार पिछोर से विधायक चुने गए. मध्यप्रदेश सरकार में 2 बार कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.