छुट्टियों का फायदा उठा स्कूल में देसी शराब बना रहा चपरासी गिरफ्तार
चपरासी तरसेम ने स्कूल में ही देसी शराब की भट्ठी लगा
अजनाला। कहावत है घर वाले घर नहीं, हमें किसी का डर नहीं। यह गांव पंधेर कलां निवासी तरसेम सिंह उर्फ सेमा ने चरितार्थ करके दिखा दी। स्कूलों में 24 मई से गर्मियों की छुट्टियां हैं। स्कूल बंद हैं। इसका फायदा उठाकर चपरासी तरसेम ने स्कूल में ही देसी शराब की भट्ठी लगा ली और शराब निकालकर बेचनी शुरू कर दी। पुलिस ने स्कूल में छापा मारकर चपरासी तरसेम को गिरफ्तार कर शराब की भट्ठी, लाहन और देसी शराब बरामद की है।
सरकारी स्कूलों में छुट्टियां होने के बाद थाना झंडेर के अंतर्गत गांव संगतपुरा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चपरासी तरसेम सिंह उर्फ सेमा ने डबल कमाई करने की सोच ली। इसके बाद उसने स्कूल के बाथरूम में शराब की भट्ठी लगा दी। फिर देसी शराब निकालकर बेचने लगा। किसी को शक न हो, इसलिए अवैध देसी शराब की भट्ठी स्कूल की पिछली तरफ बने बाथरूम में लगाई थी।
पुलिस थाना झंडेर के प्रभारी इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूल में शराब की भट्ठी लगाने की सूचना मिली। पुलिस टीम के साथ तुरंत स्कूल में छापा मारा। जब वह स्कूल में पहुंचे तो मुख्य गेट अंदर से बंद था। पुलिस ने गेट खटकाना शुरू कर दिया। चपरासी तरसेम ने गेट खोला तो बाहर पुलिस देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद स्कूल की तलाशी ली तो बाथरूम से एक चालू भट्ठी, 250 किलो लाहन व दस बोतल देसी शराब बरामद हुई।
इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि तरसेम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।