सुबह तेज धमाके से दहला शहर,घरों की दीवारें तक हिल गईं
ग्वालियर, । गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे पूरा शहर तेज धमाके से गूंज उठा। इस धमाके के कारण लोगों के मकानों की दीवारे तक हिल गईं, जिससे लोग काफी घबरा गए। लोगों को लगा कि शायद भूकंप आया है, इसलिए कई लोग घरों से बाहर भागकर खुले मैदान में आकर खड़े हो गए। हालांकि इस धमाके में कहीं कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। वहीं प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि जब मिराज उड़ान भरता है तो सुपर सॉनिक साउंड होता है, जिसके कारण धमाका सुनाई देता है।
गुरुवार की सुबह लोग अपने रूटीन काम में जुटे हुए थे। इसी दौरान सुबह साढ़े दस बजे एक तेज धमाका हुआ। जिसके कारण लोगों के घरों के खिड़की दरवाजे ही नहीं दीवारें तक हिल गईं। लोगों को लगा कि शायद भूकंप आ गया है। लोग बाहर निकलकर एक दूसरे से पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने भी जमीन में कंपन महसूस किया है। आनंद नगर, शिंदे की छावनी, नया बाजार, विनय नगर, लोहिया बाजार सहित कई इलाकों में यह तेज धमाका सुनाई दिया। आवाज सुनकर लोग घरों के बाहर निकल आए। हालांकि जब लोगों को लगा कि सब ठीक है तो लोगों ने राहत की सांस ली।
पहली बार नहीं हुआ ऐसा धमाकाः ग्वालियर में एयरफोर्स का बेस कैंप है। ऐसे में यहां से अक्सर मिराज उड़ान भरते हैं। जिसके कारण सुपर सॉनिक साउंड होता है। इसी वजह से तेज धमाका होता है। हालांकि इस प्रकार का धमाका पहली बार नहीं हुआ है। इसके पहले भी जब मिराज अभ्यास के लिए उड़ान भरते हैं तो इस प्रकार का धमाका सुनाई दिया है।