पुलिस ने आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर होटल में चल रहा देह व्यापार,पकडा
हाईवे पर आधा दर्जन से अधिक होटल व रेस्टोरेंटों पर देह व्यापार का धंधा
आगरा,। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर एत्मादपुर के तहसील चैराहे पर द ग्रेट होटल व रेस्टोरेंट में देह व्यापार की सूचना पर सीओ एत्मादपुर के नेतृत्व में एंटी हूंमेन ट्रैफिकिंग टीम व पुलिस फोर्स ने छापा मारकर होटल से एक महिला व एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि कुबेरपुर तक हाईवे पर आधा दर्जन से अधिक होटल व रेस्टोरेंटों पर देह व्यापार का धंधा चलने की लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की तथा कई बार छापामार कार्यवाही की गयी लेकिन गोरखधंधा चालू है।
गुरुवार सुबह पांच बजे मुखबिर की सूचना पर सीओ अर्चना सिंह व एंटी हूंमेन ट्रैफिकिंग प्रभारी निरीक्षक कमर सुल्ताना ने पुलिस टीम के साथ कस्बे हाइवे स्थित तहसील चैराहे पर द ग्रेट होटल व रेस्टोरेंट पर छापा मारा। सीओ अर्चना सिंह ने बताया पुलिस को देखकर रिसेप्शन पर खड़ा एक व्यक्ति पुलिस चिल्लाते हुए भाग गया। पुलिस टीम दूसरी मंजिल के एक कमरे में गई, जिस पर स्टाफ रूम लिखा था, कमरा अंदर से बन्द था। जिसे खुलवाया गया तो एक महिला व एक पुरुष अर्द्धनग्न अवस्था में मिले। युवक ने अपना नाम गौरव निवासी निहाल कुंज कालोनी टूण्डला बताया तथा महिला आगरा के अकोला चाहरवाटी क्षेत्र की बताई गई है।
पुलिस ने दूसरे कमरे में छापा मारा जहां आपत्तिजनक सामान मिला। पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया होटल संचालक गौरव उसके दो साथी राजा निवासी बंगारा एत्मादपुर व बल्लू सिकरवार निवासी स्टेट बैंक के पास टूंडला फिरोजाबाद मिलकर इस धंधे को चलाते हैं। ये लोग पैकेज पर लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा कराते हैं। हमें हजार रुपए एक कस्टमर के दिए जाते हैं। ग्राहकों को व्हाट्सप्प पर लड़कियों के फोटो भेजकर 1000 से 1500 रुपये तक रेट तय करते हैं। पुलिस ने महिला सहित तीनों युवकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके से पकड़े गये गौरव व महिला को जेल भेज दिया है। साथ ही 2905 रुपये व पांच मोबाइल फोन, शराब व बियर की बोतल व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। फरार राजा व बल्लू की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने मामले की जांच पिनाहट सीओ गौरव कुमार को सौंपी है।