प्यार में धोखा -धर्म परिवर्तन कर युवती से रचाई शादी, धोखा देकर कराया गर्भपात, आरोपी गिरफ्तार
कोचिंग सेंटर की काउंसलर युवती का धर्म परिवर्तन कराकर शादी रचा ली
आगरा।थाना लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली दूसरे समुदाय की युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि वर्ष 2016 में वह खंदारी स्थित एक कोचिंग में काउंसलर थी, जबकि आरोपी अनुज कुमार वर्मा फैकल्टी था। अनुज ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया।
मैनपुरी के युवक ने कोचिंग सेंटर की काउंसलर युवती का धर्म परिवर्तन कराकर शादी रचा ली। आरोप है कि धोखे से गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसे किराये के मकान में अकेला छोड़ गया। दूसरी शादी रचा ली। युवती ने दो महीने पहले थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली दूसरे समुदाय की युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि वर्ष 2016 में वह खंदारी स्थित एक कोचिंग में काउंसलर थी, जबकि आरोपी अनुज कुमार वर्मा फैकल्टी था। अनुज ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। 20 मई 2017 को शादी कर ली। गंजडुंडवारा, कासगंज में रखा। आरोप है कि गर्भवती होने पर अनुज ने गर्भपात करा दिया। वह दोबारा गर्भवती हो गई। इस पर अनुज 14 सितंबर 2018 को नैनीताल घुमाने के बहाने अपने साथ ले जाने लगा।
ऑपरेशन कराकर बच्चे को मार डाला-बरेली में चेकअप के बहाने एक अस्पताल में ले गया, जहां ऑपरेशन से बच्चे को मरवा दिया। बाद में सिकंदरा और शाहगंज में किराये के मकान में रखने लगा। उसके तकरीबन 18 लाख रुपये हड़प लिए। उसे अकेला छोड़ गया और दूसरी शादी भी कर ली। इस मामले में अनुज वर्मा, एक चिकित्सक सहित दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार का कहना है कि आरोपी अनुज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मैनपुरी के आगरा रोड स्थित प्रजापति कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। केस में विवेचना की जा रही है। पुलिस के अनुसार मामले में दोषी सभी सहयोगियों की तलाश कर प्रकरण दर्ज किए जाऐंगें।