हैदराबाद,। भारत बायोटेक की ओर से कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन की खेप भारत सरकार के जरिए 9 राज्यों को भेज दिया गया है और 16 राज्यों को वहां की सरकारों के जरिए भेजा गया है। कंपनी की सह संस्थापक और ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित्रा एल्ला ने बुधवार को ट्वीट किया कि आंध्र प्रदेश , असम दिल्ली , गुजरात , कर्नाटक , मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र , तमिलनाड और तेलंगाना को 8 जून से 14 जूून तक भारत सरकार के जरिए वैक्सीन की खेप भेजी गई।
हैदराबाद की वैक्सीन निर्माता कंपनी ने इसी अवधि में 16 राज्यों असम, बिहार छत्तीसगढ़ दिल्ली , हरियाणा , झारखंड , कर्नाटक , मध्यप्रदेश , ओडिशा पंजाब , राजस्थान , तमिलनाडु , तेलंगाना , त्रिपुरा , उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को भी सप्लाई भेजी। उन्होंने अपने ट्वीट में 27 शहरों के भी नाम दिए जहां के लिए वैक्सीन सप्लाई की गई है। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं। हालांकि उन्होंने इसमें वैक्सीन की खुराकों का आंकड़ा जाहिर नहीं किया है। उन्होंने लिखा,हमारा मिशन आपके शहरों और राज्यों में कोवैक्सीन पहुंचाना है। प्लीज वैक्सीन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराएं।