उत्तर प्रदेश खबरें

पत्नी ने पति का किया बंटवारा तीन-तीन दिन बिताएंगे पत्नियों के साथ

दो निकाह करके फसे पतिदेव

रामपुर: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्यार और फिर लिव इन के दौरान गर्भवती हुई प्रेमिका और उसके बच्चे को आखिरकार पिता का हक मिल ही गया असम से प्रेमी को ढूंढते – ढूंढते रामपुर पहुंची प्रेमिका ने युवक से निकाह कर लिया है हालांकि प्रेमी पहले से ही शादीशुदा था रामपुर के वन स्टॉप सेंटर पर काफी देर चले हंगामे के बाद युवक की पहली पत्नी भी पति की दूसरी शादी को मान गई यहां तक की प्रेमिका से निकाह के बाद पहली और दूसरी पत्नी के बीच पति का बंटवारा भी कर लिया है बंटवारे के दौरान दोनों महिला और युवक के माता-पिता का भी ख्याल रखा गया है युवक को उनके साथ भी रहना होगा

IMG-20210305-WA0003
20210615_185746_0000_640x360

बता दें कि हंगामे के बाद पुलिस के सामने पति और उसकी दोनों पत्नियों ने हैरानी में डालने वाला बंटवारा किया है इसके अनुसार पति को दोनों पत्नियों के साथ समय बिताना होगा पत्नियों के साथ ही उनके बच्चों की देखभाल भी करनी पड़ेगी बटवारा इस तरह से हुआ है कि युवक की पहली पत्नी को सोमवार मंगलवार और बुधवार तो वही प्रेमिका से दूसरी पत्नी बनी महिला को गुरुवार शुक्रवार और शनिवार का दिन मिला है दोनों पत्नियां युवक के साथ तीन-तीन दिन का समय बिताएंगी बंटवारे में माता-पिता के साथ समय बिताने के लिए युवक को रविवार का दिन दिया गया है

बताते चले कि जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के ढोकपुरी टांडा क्षेत्र के रहने वाला युवक तकमील अहमद चंडीगढ़ में बारवर का काम करता था डेढ़ वर्ष पहले उसकी फेसबुक पर असम की एक युवती से दोस्ती हो गई युवक पहले से शादीशुदा था लेकिन उसने युवती को अपनी शादी के बारे में कुछ नहीं बताया युवती असम से अपना घर छोड़ युवक के पास चंडीगढ़ चली आई काफी दिनों तक कमरा लेकर दोनों साथ-साथ रहने लगे युवती गर्भवती हुई तो युवक उसे छोड़कर अपने गांव भाग आया कुछ दिन रहने के बाद युवती भी वापस अपने घर को चली गई कुछ दिन बाद युवती ने एक बेटे को जन्म दिया

वही 3 महीने पहले युवती ने बेटे के पिता की तलाश में घर छोड़ दिया अपने मासूम बच्चे को लेकर इधर-उधर की ठोकरे खाने लगी रामपुर आकर युवती ने वन स्टॉप सेंटर की सहायता मांगी कुछ अहम सुराग मिलने के बाद वन स्टॉप सेंटर की टीम युवती को लेकर अजीमनगर थाने पहुंच गई थाना पुलिस की सहायता से आसपास के गांव में युवक की फोटो दिखाइ गई युवक की पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को उसके घर से दबोच लिया युवती फूट-फूट कर रोई तो युवक उसे घर में रखने को तैयार हो गया

जिला प्रोबेशन अधिकारी रामपुर पल्लवी सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग हमारे वन स्टॉप सेंटर पर हुई थी जिसमें लड़की की पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी के साथ निकाह की रजामंदी दे दी है तीनों की आपसी सहमति से एक एफिडेविट तैयार किया गया है जिसके मुताबिक तीनों सहमति के साथ साथ रहेंगे असम की लड़की ने यह रजामंदी दे दी कि वह कोई पुलिस केस नहीं करेगी लड़के ने शपथपत्र देकर कहा है कि वह दोनों का भरण-पोषण अच्छे से करेगा ऐसा कोई फैसला हमारे सामने नहीं हुआ है कि वह 3 दिन पहली और 3 दिन दूसरी बीवी के साथ रहेगा वह उनका परिवारिक निर्णय होगा कि वह कैसे रहना चाहते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button