50 वर्षीय डॉ अपने से 15 वर्ष छोटी उम्र की लड़की से कर रहा था शादी पुलिस ने धरा
पहली पत्नी बच्चों को लेकर आधमकी मंडप में
इंदौर। 50 वर्षीय जितेंद्र दांगी बीएचएमएस होम्योपैथी डॉक्टर है वह घर पर ही क्लीनिक चलाते हैं उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं बड़ी बेटी की शादी डेढ़ साल पहले हुई है एक बेटा 12वी क्लास में पढ़ता है उसे पढ़ाने के लिए 35 वर्षीय ट्यूशन टीचर घर आती थी पता चला है कि ट्यूशन टीचर पास के ही एक प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल भी है दोनों की उम्र भी हो चुकी है लेकिन कहते हैं ना इश्क उम्र नहीं दराज
शनिवार को भवरकुआं स्थित एक होटल में शादी का आयोजन किया गया था मंडप सजा हुआ था डॉक्टर साहब दूल्हा और ट्यूशन टीचर दुल्हन बनी हुई थी इससे पहले की अग्नि को साक्षी मानकर वैदिक रीति रिवाज पुरे हो पाते डॉक्टर साहब की पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर मंडप में आ धमकी बताया जा रहा है कि इसी दौरान डॉक्टर साहब की पत्नी के साथ आए लोगों ने ट्यूशन टीचर के साथ हाथापाई भी कर दी थी पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है