225 करोड़ मिले कम, फिर भी अव्वल रहा इंदौर
इंदौर शहरी विकास मंत्रालय की इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट 2020 में सात अवार्ड अपने नाम कर इंदौर ने इतिहास रच दिया है। पहली बार इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी को एकसाथ इतने अवार्ड मिले हैं। बीते छह साल में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंदौर में 161 प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं, जबकि 40 पर काम जारी है। स्मार्ट सिटी के लिए 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा के काम होना हैं, जिनमें से केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर एक हजार करोड़ रुपये की राशि देना है। बाकी राशि कंपनी अपने प्रोजेक्टों से जुटाएगी। राज्य सरकार से 225 करोड़ रुपये अब तक इंदौर को नहीं मिले हैं। इसके बावजूद इंदौर ने सिटी अवार्ड श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन कर ओवरआल विजेता का ताज पहना है।
इनोवेशन में भी आगे : कार्बन क्रेडिट एक परमिट की तरह है, जो कंपनी को कार्बन हाई आक्साइड या अन्य ग्रीन हाउस गैसों को एक निश्चित मात्रा में उत्सर्जन की अनुमति देता है। इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी और नगर निगम कंपोस्ट प्लांट, बायोमीथेनेशन प्लांट और सोलर प्लांट के जरिये ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को सीमित करने का प्रयास कर रही है। इस श्रेणी में भी इंदौर को नंबर वन अवार्ड दिया गया है।