भोपाल में रविवार को खुला वन विहार, सुबह से पहुंचने लगे पर्यटक
भोपाल,। राजधानी भोपाल में स्थित वन विहार नेशनल पार्क तीन महीने बाद रविवार को एक बार फिर पर्यटकों के लिए खुल गया। सुबह से ही पार्क में पर्यटकों की काफी चहल-पहल नजर आ रही है। अभी तक पार्क कोरोना संक्रमण के चलते प्रत्येक रविवार बंद था। प्रशासन द्वारा रविवार का कर्फ्यू हटाने के साथ ही इस प्राणी उद्यान को भी आम पर्यटकों के लिए खोल दिया है। वन विहार नेशनल पार्क के डायरेक्टर अजय यादव ने बताया कि अब पार्क पूर्व की तरह सप्ताह में केवल शुक्रवार बंद रहेगा, बाकी सभी दिन सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक खुला रहेगा।
बाघ, भालू, सिंह और मगरमच्छ बने आकर्षण का केंद्र
वन विहार में पर्यटकों की पसंद बाघ, भालू और मगरमच्छ बने हुए हैं। बोट क्लब द्वार से प्रवेश करने के बाद पहला बाड़ा तेंदुए का मिलता है, जहां पर्यटकों की नजर टिक रही है। आगे चलकर पर्यटक भालू की उछलकूद देखना पसंद कर रहे हैं। बाजू में सिंह सत्या और नंदी को देखने के लिए पर्यटक इंतजार कर रहे हैं। कई बार ये दोनों सिंह बांस की झाडियों के पीछे आराम फरमाते हैं। तब तक पर्यटकों को इंतजार करना पड़ता है। वहीं भदभदा द्वार की तरफ तालाब से बाहर निकल कर धूप सेंकने वाले मगरमच्छ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है।
शाम को पहुंचते हैं ज्यादा पर्यटक
पार्क में शाम को पर्यटकों को अधिक दबाव देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए पार्क प्रबंधन ने जगह-जगह वनकर्मियों की तैनाती कर दी है। पर्यटकों से कहा जा रहा है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु गाइडलाइन का पूर्णतरू पालन करें।