देश की सबसे सस्ती बाइक्स, जो देती हैं शानदार माइलेज और कम कीमत
नई दिल्ली, पेट्रोल की कीमत भारत में कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में देश में अधिकतर लोग सस्ती बाइक्स को खरीदने की ओर देख रहे हैं जो अच्छा माइलेज देती हैं। वैसे भी भारत जैसे देश में अधिक फ्यूल एफीशियेंसी वाली बाइक्स की डिमांड हमेशा से ही काफी रहती हैं। ये बाइक्स काफी कम खर्च में लंबी दूरी तय करने में सक्षम होती हैं साथ ही साथ इसकी मेंटेनेंस भी काफी आसान होती है। अगर आप भी कम कीमत में एक बेस्ट माइलेज वाली बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी ही बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो दाम में कम और काम में दम के साथ आती हैं।
बजाज सीटी 100 रू आपको बता दें पिछले साल बजाज सीटी100 का नया अवतार मार्केट में लॉन्च किया गया था। इसमें 102बब का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन पहले की तरह 7.7इीच की मैक्सिमम पावर और 8छउ का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक पहले की ही तरह 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सीटी 100 को पहले से 1,542 ज्यादा कीमत में लॉन्च किया गया है जिसके बाद आपको इस बाइक की खरीद पर 44,890 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर माइलेज की बात करें तो ये बाइक 89.5ाउचस का माइलेज देती है।
टीवीएस स्पोर्ट – टीवीएस स्पोर्ट भारत में एक पॉपुलर कम्यूटर सेगमेंट बाइक है, जिसमें 109.7बब का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्ट इंजन दिया जाता है। मिलता है, जो 8.29च्ै की पावर और 8.7छउ का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बात करें कीमत की तो टीवीएस स्पोर्ट के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 56,130 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसका सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट 62,980 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में अवेलेबल है। अगर माइलेज की बात करें तो ये बाइक 95ाउचस का माइलेज देती है।
बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर – हमारी सबसे सस्ती और शानदार माइलेज वाली लिस्ट में अंत में नाम आता है, बजाज की तरफ से आने वाली प्लेटिना 110 भ्-ळमंत का, इसमें 115बब का इंजन दिया गया है, जो 8.6 च्ै की पावर और 9.81 छड का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के फ्रंट में व्हील में 240उउ का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 110उउ का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। च्संजपदं 110 भ्-ळमंत करीब 84 ाउचस का माइलेज दे सकती है। इस बाइक की कीमत 60,608 रुपये है।