प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक आयोजित,शासन से दो-दो हाथ करने के मूड में है,संगठन
जनमत युग,ग्वालियर
ग्वालियर।सिद्धार्थ स्कूल सराफा बाजार मैं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में संभागीय अध्यक्ष अनिल दीक्षित जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह चोहान जिला महामंत्री राजकरण सिंह भदोरिया संगठन मंत्री गोविंद राठौर जिला मीडिया प्रभारी के .के श्रीवास्तव भाऊ सिंह लोधी ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा प्रशांत श्रीवास्तव दिलीप तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में स्कूल संचालको ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं प्रत्येक स्कूल संचालक ने अपने-अपनी समस्या पदाधिकारियों के सामने रखी जिस पर पदाधिकारियों द्वारा उन समस्याओं के संबंध में सभी को मार्गदर्शन दिया एवं जिलाध्यक्ष एवं संभागीय अध्यक्ष, महामंत्री द्वारा छात्रवृत्ति की समस्या पर सभी से कहा गया कि कोई भी किसी प्रकार के भी दबाव में ना आए एवं कागज सम्मिट ना करें संभागीय अध्यक्ष द्वारा आत्म बल बढ़ाने को कहा गया जिला महामंत्री राजकरण सिह भदौरिया द्वारा मंच के माध्यम से स्कूल संचालकों से कहा संकुल या वरिष्ठ लेवल पर हमको लिखित में आदेश देकर कोई भी जानकारी मांगी जाए हम उसका लिखित में जवाब देंगे मौखिक रूप से आदेश देने पर किसी भी प्रकार की जानकारी प्रदान नहीं की जाएगी और मौखिक ही जानकारी प्रदान की जाएगी एवं प्रत्येक जानकारी के लिए उस स्कूल वालों को समय दिया जाए उसके पश्चात राजकरण सिह भदौरिया ने सभी स्कूल संचालकों के सामने न्यूज पेपरो में (समाचार पत्रो )प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्धारा विज्ञापन देने एवं संगठन की योजनाओ के लिए विज्ञापन देने का समर्थन करने का प्रस्ताव रखा है । प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश प्रारंभ का विज्ञापन देने का प्रस्ताव भी रखा गया जिला प्रवक्ता श्री सिद्धार्थ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।अशासकीय स्कूलों की अनेक समस्याओ पर चर्चाएं हुई ।कौशलेद्रं सिह अध्यक्ष ने सभी से निवेदन किया कि किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा ।संभाग अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने शिक्षा आयुक्त से चर्चा की है ,शिक्षा मंत्री इंदर सिह परमार से चर्चा हुई है भरोसा दिलाया है कि स्कूलों को खोलने की योजना तैयार की जा रही है ।कार्यक्रम का संचालन गोविंद सिह राठोर ,एवं आभार प्रवक्ता श्री सिद्बार्थ भाई द्धारा किया है ।