सोशल मीडिया पर अपने गांव को बताया मिनी पाकिस्तान प्रकरण दर्ज
रीवा,। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अजीबोगरीब मामला सामना आया है। यहां हाल ही में विदेश से लौटे एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने गांव को मिनी पाकिस्तान बता दिया, जिससे यहां बवाल मच गया। मामला गुढ़ इलाके का है और व्यक्ति के खिलाफ इस फेसबुक पोस्ट को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी अफसर खान की अपने गांव अमिरती को मिनी पाकिस्तान बताने वाली फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद रीवा पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में आइटी एक्ट के तहत के दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार वह फिलहाल फरार चल रहा है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सऊदी अरब के ओमान से हाल ही में लौटा है शख्स-रीवा के सिविल लाइन थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने बताया कि आरोपी अफसर खान सऊदी अरब के ओमान में रहता था और कुछ महीने पहले ही वह देश लौटा है। पोस्ट के बाद से आरोपी फरार है। आरोपी अफसर खान की पोस्ट पर एक ऐसी टिप्पणी थी, जिससे सांप्रदायिक अशांति फैल सकती थी।
आइपीसी की धारा 153 और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि उसने अपने पोस्ट में अमिरती को मिनी पाकिस्तान कहा था। हमने उस पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आइपीसी की धारा 153 और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।