नर्स हड़ताल पर, मरीजों को नहीं मिला 30 घंटे से उपचार
ग्वालियर,। जयारोग्य चिकित्सालय समूह में नर्स हड़ताल पर हैं। इस कारण वहां पर भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाक्टर द्वारा दवाई लिखने के बाद इंजेक्शन, बोतल, ब्लड प्रेशर आदि लेने का कार्य नर्स संभालती हैं। बुधवार रात दो बजे के बाद से कमलाराजा, आइसीयू और ट्रामा सेंटर में मरीजों को उपचार नहीं मिल सका। अस्पताल प्रबंधन ने जो निजी नर्स बुलाए हैं, वह इतने मरीजों को नहीं संभाल पा रहीं हैं।
विभिन्न मागों को लेकर बुधवार से जेएएच की नर्से हड़ताल पर हैं। इस कारण रात दो बजे से नर्सो ने काम बंद कर दिया। इस कारण ट्रामा सेंटर, आइसीयू, कमलाराजा में भर्ती करीब 500 मरीजों को केवल बोतल चढ़ाई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन अब निजी अस्पतालों एवं जीआर मेडिकल कालेज से संबद्ध नर्सिंग छात्राओं को बुलाकर उपचार कराने की बात कह रहे हैं। वर्तमान समय में कोविड के कारण सभी नर्सिंग कालेज बंद हैं। ऐसे में यहां पर पढ़ाई करने वाली तमाम छात्राएं-छात्र घर जा चुके हैं। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के सामने नर्सो का प्रबंध करना मुश्किल दिख रहा है
350 नर्स हैं हड़ताल परः जयारोग्य चिकित्सालय में करीब 350 नर्स काम करती हैं। यह तीन शिफ्टों में ड्यूटी करती हैं, ताकि मरीजों को 24 घंटे उपचार मिल सके। वर्तमान समय में मात्र 30 नर्सो को छोड़कर सभी हड़ताल पर हैं। ऐसे में यह 30 नर्स इतने मरीजों को इंजेक्शन भी नहीं लगा पा रही हैं। इसके कारण मरीजों के सामने उपचार का संकट खड़ा हो गया है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में भी नर्सें हड़ताल पर हैं, जिससे वहां भी व्यवस्थाएं गड़बड़ा गईं हैं।नर्स हड़ताल पर, मरीजों को नहीं मिला 30 घंटे से उपचार