मध्य प्रदेश
महिला ने फूफा का कराया दुष्कर्म का मामला दर्ज
राजगढ़, 2 जुलाई।भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवाखेड़ी में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने फूफा पर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को फरियादिया की शिकायत पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम देवाखेड़ी निवासी 35 वर्षीय महिला ने बताया कि बीती शाम खेत से घर जा रही थी । तभी गांव बाहर बड़ली के समीप मिले फूफा बाबूलाल पुत्र छीतालाल तंवर ने जान से मारने की धमकी देते हुए खोटा काम किया, चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।