रेत का डंपर पलटने से पिता पुत्र की मौत
इंदौर: मध्यप्रदेश में इंदौर शहर के रेसीडेंसी इलाके में एक दर्दनाक हादसे में डंपर पलटने से उसमें मौजूद रेत के नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई पिता पुत्र डंपर के नीचे 1 घंटे तक दबे रहे घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया शवों एमवाय अस्पताल भेज दिया गया है।
बता दें कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है पुलिस के मुताबिक संयोगितागंज थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा था सुबह रेत से भरे डंपर को खाली करवाने के लिए ठेकेदार गोपाल पवार अपने 12 साल के बेटे गोलू के साथ पहुंचा था इस दौरान रेत से भरा डंपर निर्माण कार्य के समीप बने एक चेंबर में जा फंसा और इसी दौरान डंपर के पलटने से पिता और पुत्र उसके नीचे दब गए दोनों की मौके पर ही मौत हो गई
बतादे कि ठेकेदार घर से पत्नी को बोल कर निकला था कि दोपहर में बेटे के साथ खाना खाने आएगा इसके बाद पिता-पुत्र रेसीडेंसी इलाके में पहुंचे जहां पेचवर्क और अन्य निर्माण कार्य चल रहा था इसी दौरान ठेकेदार ने बेटे से कहा कि तुम पास में ही खेलो मैं कुछ काम देख लेता हूं इतने में रेत से लदा डंपर वहां आया था डंपर खाली कराने आया तो बेटा भी उसके पीछे आ गया घटना के वक्त गोलू पिता के पीछे ही खेल रहा था इसी दौरान हादसे में उसकी भी मौत हो गई