I.P.S. पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी की मारपीट के मामले में मुश्किलें बढ़ी
भोपाल, 03 जुलाई। गर्लफ्रेंड के फ्लैट में पकड़े जाने के बाद पत्नी से मारपीट करने के मामले में निलंबित आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ सरकार ने फिर एक्शन लिया है। आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा की विभागीय जांच शुरू हो गई है, राज्य सरकार ने एक अन्य मामले में भी आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा से 15 दिन में जवाब मांगा है। इस बार उन्हें डायरेक्टर लोक अभियोजन पदस्थ रहते नियम विरुद्ध कर्मचारियों का अटैचमेंट करने के मामले में चार्जशीट दी गई है। इससे पहले पत्नी से मारपीट करने के मामले शर्मा को चार्जशीट दी गई थी। इसका जवाब देने के बजाय शर्मा ने कोर्ट में चुनौती दे दी थी। बीते 28 सितंबर 2020 को पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो पर शासन ने आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को निलंबित कर दिया था।
पुरुषोत्तम शर्मा के डायरेक्टर लोक अभियोजन के कार्यकाल से जुड़े एक मामले की फाइल सरकार ने फिर खोल दी है, इस मामले में सरकार ने चार्जशीट भेजकर उनसे 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने डायरेक्टर जनरल अभियोजन रहते हुए नियमों के विपरीत जाकर करीब 250 अधिकारियों व कर्मचारियों का अटैचमेंट किया
दरअसल, लोक अभियोजन में डायरेक्टर रहते हुए शर्मा ने नियमों के विपरीत जिला लोक अभियोजन अधिकारी, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी समेत विभाग के कुछ और अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में अटैच कर दिया था, जबकि नियमों में अटैचमेंट की कोई व्यवस्था ही नहीं है। गौरतलब है कि पुरूषोत्तम शर्मा को कमलनाथ सरकार में हनी ट्रैप केस का एसआइटी चीफ बनाया गया था, इतना ही नहीं उन्हें साइबर क्राइम के साथ कई महत्वपूर्ण पद भी दिए गए थे, इसके बाद भाजपा की सरकार में पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी के साथ मारपीट करने और एक महिला के साथ वीडियो सामने आया, यह वीडियो पिछले साल 28 सितंबर को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसी बीच इसमें वे पत्नी से मारपीट करते नजर आ रहे थे। सरकार ने वीडियो के आधार पर पुरुषोत्तम शर्मा को निलंबित कर दिया था।