सरोज खान की जीवनी पर बनेगी फिल्म,भूषण कुमार ने की घोषणा,
नई दिल्ली,। कोरियोग्राफर सरोज खान की जीवनी पर फिल्म बनने जा रही हैश् इस बात की घोषणा टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने की है सरोज खान का निधन हो चुका है सरोज खान की जीवनी पर अब फिल्म बनेगी उनकी पहली पुण्यतिथि पर भूषण कुमार ने इस बात की घोषणा की है टी सीरीज ने बायोपिक से जुड़े राइट्स भी खरीद लिए हैं सरोज खान भारत की पहली महिला कोरियोग्राफर है।
टी-सीरीज न सिर्फ फिल्म का निर्माण करेगा बल्कि उन्होंने फिल्म के राइट भी सरोज खान के बच्चों से खरीद लिए हैं राजू खान भी कोरियोग्राफर है सरोज खान की बेटी सुकैना खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, मेरी मां का बहुत सम्मान किया गया हालांकि हमने बहुत नजदीक से उनका संघर्ष और लड़ाई देखी है मुझे आशा है इस बायोपिक के माध्यम से भूषण जी उनकी कहानी कह पाएंगे उन्हें डांस को लेकर जुनून था वह सभी कलाकारों का सम्मान करती थी वहीं राजू खान ने कहा, मेरी मां को डांस करना पसंद था उन्होंने अपना जीवन इसे समर्पित किया है मुझे खुशी है कि मैं उनके कदमों पर चल पाया हूं फिल्म इंडस्ट्री में उनका सम्मान किया गया मुझे खुशी है कि भूषण जी ने उनके जीवनी पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया है भूषण कुमार ने कहा, सरोज जी अपनी छवि दर्शकों के अलावा कलाकारों के जेहन में भी छोड़ चुकी है उन्होंने कोरियोग्राफी को नया आयाम दिया है वह दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने में सफल हुई है।
सरोज खान ने माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म कलंक में काम किया यह उनकी आखिरी फिल्म थी उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है वह 3500 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी है वह 10 वर्ष की थी जब वह डांसर बनी थी 12 वर्ष की आयु में उन्होंने असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ कई गानों पर काम किया है।