एनएसजी कमांडो बनकर ओटीटी डेब्यू कर रहे अक्षय खन्ना,
नई दिल्ली,। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के इस शानदार दौर में अब अक्षय खन्ना भी डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। अक्षय, जी5 की ओरिजिनल फिल्म स्टेट स्टेट ऑफ सीज टेंपल अटैक से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 9 जुलाई को रिलीज हो रही है और ट्रेलर शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस फिल्म में अक्षय एक एनएसजी कमांडो का किरदार निभा रहे हैं।
यह फिल्म जी5 की स्टेट ऑफ सीज सीरीज की अगली पेशकश है। स्टेट ऑफ सीज- 26ध्11 की कहानी मुंबई में हुए आतंकी हमलों पर आधारित थी, वहीं स्टेट ऑफ सीज- टेम्पल अटैक की कहानी अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले औरयह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ प्रीमियर की जाएगी। ट्रेलर में मंदिर पर हमले, एनएसजी की गतिविधि, अक्षय खन्ना के किरदार की नाकामी के दृश्यों पर फोकस किया गया है। फिल्म को केन घोष ने निर्देशित किया है। केन ने अभय 2 के साथ-साथ लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) का निर्देशन किया था। फिल्म का निर्माण कॉन्टिलो पिक्चर्स ने किया है।
अक्षय पहले भी अपनी फिल्मों में सेना की वर्दी पहन चुके हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक जारी होने पर उन्होंने कहा था- ष्यह एक ऐसा प्रिविलेज है, जो केवल एक अभिनेता को ही मिलता है। मेकिंग के दौरान मेरा फोकस इस बात पर भी था कि उस प्रिविलेज का अनादर नहीं होना चाहिए।श्श् फिल्म में विवेक दहिया, गौतम रोडे, मंजरी फड़नीस, अक्षय ओबेरॉय प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।
बता दें, 24 सितंबर 2002 में गुजरात के गांधीनगर में स्थित अक्षरधाम मंदिर में आतंकवादी हमला हुआ था। इस भीषण हमले में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और 80 से अधिक घायल हो गए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला। एनएसजी ने आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया और घेराबंदी को समाप्त करने में सफल रहे थे।