पुलिस थाना हजीरा ने करीब 7 वर्ष से लापता युवक को दस्तयाब किया
पुलिस थाना हजीरा जिला ग्वालियर ने करीब 7 वर्ष से लापता युवक को दस्तयाब किया व पुलिस थाना कोतवाली के मोबाइल फोन लूट के प्रकरण में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान
दिनांक 4/7/21 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी , नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा रवि भदौरिया के निर्देशन में पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर टी आई आलोक सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 31/10 /15 से गुम राहुल बाथम पुत्र स्वर्गीय शिव बहादुर बाथम उम्र 24 वर्ष निवासी लूटपुरा,लोको , इंदिरा नगर थाटीपुर, गुरु कृपा डी डी नगर ,भीम नगर , भोपाल व जयपुर को यादव धर्म कांटा से खोज कर दस्तयाब किया । गुमसुदा की तलाश करीब 7 वर्ष से की जा रही थी।इस बीच गुमशुदा युवक लुटेरा बन गया व मोबाइल फोन लूट की वारदात थाना विश्वविद्यालय व कोतवाली में की । गुमशुदा की तलाश हेतु समाचार पत्रों में भी प्रकाशन कराया गया था ।यह पता बदल बदल कर रहता है । रेलवे स्टेशन ग्वालियर में जेबकटी का भी काम करता है ।स्मेक पीने का आदी है ।राहुल बाथम की तलाश थाना कोतवाली के मोबाइल फोन के लूट के प्रकरण में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट में कई वर्ष से थी जिसे न्यायालय श्रीमान डॉ कुलदीप जैन विशेष न्यायाधीश एमपीडीव्हीके एक्ट ग्वालियर के द्वारा एस टी क्रमांक 54/17 धारा 392 आईपीसी 11/13 एमपीडीव्हीपी के एक्ट में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार किया व कोर्ट ने भेजा जेल । /आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक विनोद तोमर आरक्षक विकास लोधी ,अर्जुन ,राहुल राजावत व जनक सिंह रहे।