दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद निधन
बॉलीवुड से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है. दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था. 30 जून को दिलीप कुमार को हिंदुजा अस्तपाल के आईसीयू में एडमिट किया गया था.
सुबह 7:30 बजे दुनिया को कहा अलविदा
दिलीप कुमार ने बुधवार की सुबह 7:30 बजे दुनिया को 98 साल की उम्र में अलविदा कहा है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पार्कर ने निधन की जानकारी दी है. दिलीप कुमार के अंतिम पलों में उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनके साथ रहीं और उनका खास ख्याल रख रही थीं. सायरा सोशल मीडिया पर फैंस को लगातार दिलीप कुमार का हेल्थ अपडेट भी दे रही थीं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में पसरा मातम
दिलीप कुमार की निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री मातम पसर गया है. सेलेब्स सोशल मीडिया पोस्ट लगातार साझा करके एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें, इससे पहले भी दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद 6 जून को उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. पांच दिनों तक इलाज चलने के बाद दिलीप कुमार की हालत में सुधार हुआ था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी और सायरा बानो उन्हें घर ले गई थीं.