एक मिसड कॉल ने युवक की जिंदगी की तवाह
फरीदाबाद, ्। फोन पर एक मिस्ड कॉल और युवक की जिंदगी तबाह हो गई। लुधियाना बुलाकर कथित प्रेमिका और उसके चचेरे भाई ने युवक को बनाया बंधक बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख मांगे। पीडि़त ने इस बाबत पुलिस को दी जानकारी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तिगांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुधियाना से युवक युवती को गिरफ्तार किया।
लगभग एक माह पूर्व वेल्डिंग की दुकान चलाने वाले 22 वर्षीय एक युवक को लुधियाना से एक अनजान युवती का मिस्ड कॉल आया था। लडक़े ने जब कॉल वापस की तो वह उस युवती के बातचीत से प्रभावित हो गया और क्रमश: मोबाईल से सोशल मीडिया होते हुए सिलसिला चल पड़ा। सोशल मीडिया की राह चलते दोनों एक दूसरे से तथाकथित रूप में गहरे घुल-मिल गये। किन्तु, लव मे लोगं डिस्टेंसिंग दोनों को रास नहीं आ रही थी। इसलिए युवती ने लडक़े को मिलने के लिए लुधियाना बुला लिया। 10 जुलाई को लडक़ा अपने घर से बहाना बनाकर लुधियाना पहुँचा।
युवती उस युवक को अपने घर ले आई कमरे में बैठकर थोड़ी देर बातचीत करने के बाद योजना अनुसार उसके चचेरे भाई और एक अन्य आरोपी राज कुमार ने उन दोनों को कमरे में बंद कर दिया। लडक़ी से बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। परिजनों ने तिगाँव थानाध्यक्ष को लडक़े के बंधक बनाने व फिरौती माँगने की पूरी जानकारी देते हुए लडक़े के कुशल बरामदगी करने के साथ अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की माँग की।