16 वर्ष की नाबालिक को एसडीएम ने दे दी शादी की अनुमति
बिलासपुर:- कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरियाखार में रहने वाले एक परिवार ने 16 साल के नाबालिग की शादी की तैयारियां पूरी कर ली थीं। विवाह के कपड़े, गहने और अन्य सामान खरीद लिए गए थे। शादी की एसडीएम दफ्तर से बकायदा परमिशन भी ली गई। एक दिन पहले इसकी सूचना बाल संरक्षण के अफसरों को मिल गई और वे भदौरियाखान पहुंचे।
उन्होंने किशोरी की मार्कशीट की जांच की। इसमें उसका उम्र 16 साल था। अफसरों ने विवाह रुकवाने की गुजारिश की। घरवाले इस बात पर अड़े रहे कि उन्हें इस शादी की इजाजत एसडीएम से मिली है, इसलिए कोई इस विवाह को नहीं रोक सकता। काफी ड्रामा हुआ। इसकी सूचना एसडीएम को दी गई।
उन्होंने अपना आदेश देखा और हैरान हुए। उन्होंने आदेश कैंसिल किया। महिला बाल विकास विभाग अधिकारियों ने वर और वधु पक्ष के लोगों को समझाइश दी। तब जाकर वे माने। बच्ची के परिजनों ने एसडीएम दफ्तर में विवाह के लिए मंजूरी का आवेदन 25 जून लगाया था। शादी 2 जुलाई को होने वाली थी।
आवेदन के साथ वर-वधु की शादी का कार्ड, दोनों का आधार कार्ड लगाया गया। और इसे ही देखकर एसडीएम देवेंद्र पटेल ने दोनों पक्ष को शादी की मंजूरी दे दी। 26 जून को इस बात की जानकारी बाल संरक्षण अधिकारी और चाइल्ड लाइन को लगी। गांव वालों ने ही बताया कि यहां एक परिवार नाबालिग की शादी करने पर अड़ा है।